इंडिया न्यूज, उत्तर प्रदेश UP Aided Schools Recruitment for 4163 TGT, PGT Posts: शिक्षा विभाग में नौकरी का इंतजार कर रहे युवक व युवतियों के लिए अच्छी खबर है कि यूपी राज्य सरकार से सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए प्रवक्ता (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, पीजीटी) के 624 पदों और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3539 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ये रहेगी योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक और बीएड उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, पीजीटी उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पीजी होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

यूपी ऐडेड स्कूल पीजीटी, टीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा, जिसके लिए 425 अंक निर्धारित हैं। इसमें सफल घोषित उम्मीदवारों को को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसके लिए 50 अंक निर्धारित हैं। वहीं, 25 अंक उच्चतर योग्यता या खेल प्रतियोगिता आदि के लिए निर्धारित हैं। अंतिम चयन सूची उम्मीदवारों के कुल स्कोर के आधार पर विषयवार तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।

 

Read More: यूपीएससी ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्तियां, कौन कर सकते हैं आवेदन जानिए

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube