इंडिया न्यूज, लखनऊ: UP Assembly President Into Controversy

(UP Assembly President Into Controversy) उत्तर प्रदेश विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित राखी सावंत पर दिए बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। बीते शनिवार को उन्नाव में भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित हुआ था, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने महात्मा गांधी की तुलना राखी सावंत से कर डाली। जैसे ही उनका बयान मीडिया में आया तो विपक्ष को उन पर हमला बोलने का मौका मिल गया। हालांकि बाद में स्पीकर नारायण दीक्षि ने इस मामले में सफाई भी दी।

नारायण दीक्षित ने कहा कि मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया है। कार्यक्रम में मंच संचालक ने मेरा परिचय प्रबुद्ध कहकर किया था। इसी को आगे बढ़ाते हुए मैंने गांधीजी और राखी सावंत का जिक्र किया।
वहीं विपक्ष दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने नारायण दीक्षित के बहाने भाजपा और आरएसएस को घेरना शुरू कर दिया है। सपा का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष का बयान इस बात को दशार्ता है कि उनकी पार्टी आज भी महात्मा गांधी के विचारों के खिलाफ है।

हृदय नारायण दीक्षित ने क्या कहा सफाई में

नारायण दीक्षित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि सोशल मीडिया पर कुछ मित्र मेरे भाषण के एक वीडियो अंश को अन्यथा अर्थों के संकेत के साथ प्रसारित कर रहे हैं। जबकि यह उन्नाव के प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरे भाषण का अंश है। इसमें सम्मेलन संचालक ने मेरा परिचय देते हुए मुझे प्रबुद्ध लेखक बताया था। मैंने इसी बिंदु से बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ पुस्तकों और लेखों के लिखने से ही कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता। महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे। देश ने उन्हें ‘बापू’ कहा। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं राखी सावंत भी गांधी जी हो जाएंगी। मेरे भाषण को वास्तविक संदर्भ में ही ग्रहण करें।

Read Also :

Coronavirus India Update : 24 घंटे में दर्ज 30773 नए केस, दुनिया में कोरोना से 46 लाख ज्यादा मौत

Happy Virus Appreciation Day Messages, Quotes