यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चुनावी प्रचार करने हिमाचल प्रदेश पहुंचे। वहां उन्होनें ज्वाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जामकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने। कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी।
हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टीयों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार करने हिमाचल के ज्वाली पहुंचे. ज्वाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कई बड़ी बाते कही. उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए, कहां की अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और ये उनकी सरकार में ही संभव हो सका हैं जहां लाखों लोगों की आस्था का सम्मान किया गया है, आगे सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लोगों से सवाल पूछे, कि क्या कांग्रेस कभी राम मंदिर का निर्माण करा पाती? जो बीजेपी ने अयोध्या में किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार में भारत का काफी विकास हुआ है, जिसका संकल्प भाजपा ने लिया है। जहां देश को तेजी से विकसित बनाने के लिए पीएम मोदी ने देश की वैश्विक स्तर पर साख बढ़ी है। जिस करण भारत का पूरे विश्व में गौरव बढ़ रहा है। कश्मीर में पीएम मोदी ने लगी धारा 370 को खत्म किया।
हिमाचल के लोगों की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहां की सब जानते हैं. हिमाचल भारत का मुकुट है, देवभूमि के रूप में विख्यात है। हिमाचल के लोगों में पहाड़ जैसी दृढ़ता भी है और पानी की जैसे संवेदना भी और दोनों को जब समन्वय होता है तब भारत के रक्षक के रूप में जवान यहां से निकलकर भारत की सीमाओं पर तैनात होते है और देश की रक्षा करते हैं।’’सीएम योगी ने आगे कहां की हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास की ओर बढ़ रहा है। यहां पर विकास का काम रूकना नहीं चाहिए। जिसके लिए डबल इंजन की सरकार को एक बार फिर हिमाचल मे लाना है।
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर…
Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य इस समय कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण भूकंप का कहर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक चौंकाने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 7 जनवरी से कड़ाके की…