Live Update

UP News : एक्सप्रेस-वे पर चलती टैक्सी में 23 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

(इंडिया न्यूज) उत्तपप्रेदश के यमुना एक्सप्रेस-वे चलती टैक्सी में 23 वर्षीय युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामला बीते मंगलवार की। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि युवती शेयर टैक्सी में नोएडा के सेक्टर 37 से चली थी, उसके साथ तीन अन्य युवक था। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने जबरन यमुना एक्सप्रेस-वे पर युवती के साथ बलात्कार किया। आरोपी ने बाद में युवती को को एत्मादपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे पर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। 

 

पुलिस ने शिकायत के बाद 3 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पाई। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के द्वारा पीड़िता का मेडिकल रिपोर्ट अस्पताल भेजा गया है। घटना में टैक्सी के रूप में इस्तेमाल की गई मारुति ईको को ट्रैक करने के लिए टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और गाड़ी को जब्त किया गया है।

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts