India News UP (इंडिया न्यूज़), Bareilly News: UP के बरेली में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने उसके भाई के साथ जमकर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपियों ने उससे कहा की वह उसकी बहन से प्यार करते हैं, जब उसन ने इसका जमकर विरोध किया तो आरोपी लड़कों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी लड़कों ने लाठी-डंडे और रॉड से उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसको मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि मामला बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र से सामने निकलकर आया है।
घर से दुकान सामान लेने जा रहा था
आपको बता दें कि 14 साल का अर्सिल जोकि 10 कक्षा का छात्र था जिसे मनचलों ने पीट पीटकर मार दिया। बताया गया कि, शीशगढ़ थाना क्षेत्र में 10 कक्षा का छात्र अर्सिल अपने घर से दुकान सामान लेने गया था, तभी कस्बे के ही अफगान ने उसे रोक लिया और कहा की मैं तेरी बहन से लव करता हूं। छात्र ने जब अफगान की बात का विरोध किया तो उसने अपने कामरान, अदनान और नजरान को भी बुला लिया और फिर छात्र को से पिटाई शुरू की। आरोपियों ने छात्र को तबतक पीटा जब वह बेसुध नहीं हो गया। इसके आरोपी उसे वहीं मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए।
रास्ते में दम तोड़ दिया
आपको बता दें कि जब मारपीट की घटना की जानकारी छात्र के घर वालो को हुई तो घटना स्थल पर पहुंचे और छात्र को फौरन ही हॉस्पिटल की तरफ ले जाने लगे। तभी छात्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया । छात्र के चाचा ने इस मामले में आरोपी चारों भाईयों के लिए फांसी की सजा की मांग की है।