India News(इंडिया न्यूज़), UP Police: उत्तर प्रदेश के पुलिस में नौकरी करने की इच्छा रखने वालें लोगों के लिए खास मौका है। UPPRPB की तरफ से कुल 52699 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यूपी पुलिस में 41811 सिपाही के पद पर, 8540 पीएससी, 1007 फायरमैन और विशेष सुरक्षा बल के 1341 पदों पर भर्ती योजना शुरु किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा गया है कि, जुलाई के दूसरे, तीसरे सप्ताह में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और आवेदन के लिए तिथि का भी ऐलान किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
यूपी पुलिस कांस्टेबल में भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं/ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है।
शारीरिक योग्यता
- भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- इसके अलावा अनुसूचित जनजातियों के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेंटीमीटर जरुरी है।
- महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर होना जरुरी है।
- अनुसूचित जनजातियों (महिला) के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेंटीमीटर
- पुरुष उम्मीदवारों का सीना 79 सेंटीमीटर (बिना फुलाए) एवं फुलाव के साथ 84 सेंटीमीटर जरुरी है।
- अनुसूचित जनजातियों के लिए सीना 77 सेंटीमीटर (बिना फुलाए) एवं 82 सेंटीमीटर फुलाव के साथ जरुरी है।