India News (इंडिया न्यूज), UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी UPPRPB ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू हो रही हैं। ऐसे में बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप की जानकारी दी है। साथ ही आपको बताते हैं कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
यूपी पुलिस बोर्ड ने बताया कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम सिटी स्लिप कल यानी 16 अगस्त को शाम 5 बजे जारी की जाएगी। साथ ही बोर्ड ने अभ्यर्थियों को बताया कि यह (एग्जाम सिटी स्लिप) एडमिट कार्ड नहीं है। अभ्यर्थियों को एग्जाम से 3-3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एग्जाम सिटी स्लिप से आप अपने परीक्षा केंद्र का शहर देख सकते हैं, ताकि आप उस शहर में जाने की पूरी तैयारी कर सकें।
छुट्टी मांगने गई महिला शिक्षिका से टीचर ने कर दी ये अश्लील डिमांड, अब वीडियो हो रहा वायरल
पुलिस बोर्ड ने आगे कहा कि अगर किसी अभ्यर्थी को परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है तो वे हेल्पलाइन नंबर 8867789192 या 9773790762 पर संपर्क कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा?
बता दें कि परीक्षा 23,24,25 अगस्त और 30, 31 अगस्त तक 5 दिनों के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा में नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होनी है।
सिर्फ लक्ष्मण ही कर सकते थे मेघनाद का वध, पूरे 14 वर्ष तक नहीं किए थे ये 3 काम?