India News (इंडिया न्यूज़), UP Politics: पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी ली है, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बैठक में दूल्हे और बाराती का पता नहीं था सभी एक दूसरे के सिर पर कुछ न कुछ पहनाने का काम कर रहे थे। देश की जनता 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम किए हुए है।

गौरतलब है कि 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निमंत्रण पर विपक्षी दलों की बैठक हुई थी, जिसमें 15 विपक्षी पार्टी शामिल थी। 15 विपक्षी पार्टियों की बैठक का उद्देश्य नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रणनीति बनाने का था।

विपक्षी बैठक में कौन-कौन नेता थे शामिल

विपक्षी बैठक में अरविंद केजरीवाल, लालू प्रसाद यादव, मल्लिकार्जुन खरगे, हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती, अखिलेश यादव, फारुख अब्दुल्ला,और उद्धव ठाकरे जैसे कई बड़े-बड़े नेता शामिल थे। बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की सलाल दी थी। उन्होंने कहा कि हम सभी आपकी शादी में बाराती बनेंगे लालू प्रसाद यादव का चुलबुला अंदाज राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी से जोड़ा गया।

2024 जनता ने किया पीएम मोदी के नाम- केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बारात सज गई लेकिन दूल्हे का पता नहीं है, देश की जनता 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम किए हुए है। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ चुनाव जीतकर देश का नेतृत्व करेंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाना है इससे पहले ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि विपक्षी गठबंधन एक्सप्रेस पटना से बेंगलुरू भी नहीं पहुंच सकी दूल्हे का नाम सामने आते ही बाराती गायब होने शुरू हो गए।

ये भी पढ़ें- Pawar family History: 65 सालों पुराना है राजनीति में ‘पवार परिवार’ का इतिहास, शरद पवार मां रहीं हैं कांग्रेस का हिस्सा