India News (इंडिया न्यूज़), UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिन पहले भोपाल (Bhopal) के दौरे पर थे। जहां उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) और पसमांदा मुसलमानों को लेकर बयान दिया था। पीएम मोदी के इस बयान के बाद से दोनों ही मुद्दों पर राजनीति ने तूल पकड़ लिया। अब इसपर बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है।
बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट कर लिखा की “पीएम श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भोपाल में बीजेपी के कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर यह कहना कि भारत में रहने वाले 80 प्रतिशत मुसलमान ’पसमांदा, पिछड़े, शोषित’ हैं, यह उस कड़वी जमीनी हकीकत को स्वीकार करना है जिससे उन मुस्लिमों के जीवन सुधार हेतु आरक्षण की जरूरत को समर्थन मिलता है।
मायावती ने आगे कहा “अतः अब ऐसे हालात में बीजेपी को पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण मिलने का विरोध भी बंद कर देने के साथ ही इनकी सभी सरकारों को भी अपने यहाँ आरक्षण को ईमानदारी से लागू करके तथा बैकलॉग की भर्ती को पूरी करके यह साबित करना चाहिए कि वे इन मामलों में अन्य पार्टियों से अलग हैं।
पीएम मोदी ने कहा था कि मुस्लिम धर्म के पसमांदा समुदाय को इतना शोषण किया गया है लेकिन इसकी कभी चर्चा नहीं होती है उनकी बातें सुनने के लिए भी कोई तैयार नहीं होता है। पसमांदा मुसलमानों को आज भी बराबरी का दर्जा नहीं मिला है। “पसमांदा के साथ इतना भेदभाव किया गया है कि उनकी आने वाली कई पीढ़ियों तक को इसका भुगतान करना होगा बीजेपी सरकार ने ही उन्हें पक्का घर और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी हैं। हम उसके पास जाकर उनके विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे।
गौरतलब है कि 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी का खास तौर पर पसमांदा मुसलमानों पर ध्यान है इसको लेकर पार्टी ने कई कार्यक्रम भी किए हैं।
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल में छह दिन में 20 लोगों की मौत, 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, सभी जिले अलर्ट पर
British in India: भारत को आज़ाद हुए 70 साल से ज़्यादा हो चुके हैं और…
India News (इंडिया न्यूज), Rail Tunnel: हिमाचल के भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन परियोजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव…
जानकारी के मुताबिक आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है। आज यानी सोमवार को…
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (25 नवंबर) को एक बहुत ही ऐतिहासिक फैसला सुनाया…
Clear Fat from Your Liver: फैटी लिवर की समस्या आज के समय में बेहद आम…
Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…