इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
UP Punjab Uttarakhand Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने बीते कल (शनिवार) देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा (विस) चुनाव की तारीखों का ऐलान (10 फरवरी 2022 से 7 मार्च 2022 तक) कर दिया है, जिसमें (five states election) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं। पांचों राज्यों के चुनाव सात चरणों में होंगे और सभी राज्यों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
(vidhan sabha chunav) आपको बता दें कि इस बार का चुनाव हर बार से अलग होगा। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल के साथ चुनाव करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक कोई रोड शो, पद यात्रा, साईकिल रैली या फिजिकल रैली नहीं होगी। पोलिंग बूथ पर भीड़ कम हो, इसके लिए चुनाव के समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है। (COVID 19) Guidelines And Advisory)
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में जितने भी अधिकारी या मतदानकर्मी होंगे सभी फुली वैक्सीनेटेड होंगे. जो अधिकारी वैक्सीनेटेड नहीं होंगे उन्हें चुनाव में ड्यूटी नहीं दी जाएगी, साथ ही पोलिंग बूथ पर मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग आदि की व्यवस्था रहेगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में पांच राज्यों के 690 विस क्षेत्रों में चुनाव कराए जाएंगे। 18.34 करोड़ मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नया प्रोटोकॉल लागू किया गया है। आइए जानते हैं चुनाव आयोग का नया प्रोटोकॉल क्या है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान हमारी सुरक्षा सबसे जरूरी है। टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है। सभी चुनावकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना जरूरी है। वर्चुअल रैली के जरिए चुनाव प्रचार होगा। घर-घर प्रचार के लिए केवल पांच लोग जा सकेंगे। हर रैली से पहले उम्मीदवार से शपथ-पत्र लिया जाएगा।
15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी। नुक्कड़ सभा, बाइक रैली पर भी रोक रहेगी। प्रत्याशी जीत के बाद विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट, एनडीएमए और आईपीसी के धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। 80 प्लस आयु वाले वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगों और कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों को घर से वोट करने की सुविधा मिलेगी।
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…