इंडिया न्यूज, मुंबई:
Upcoming Twist in Anupama: सीरियल Anupama में अनुज कपाड़िया के चलते शाह परिवार की शांति भंग हो चुकी है। जिस तरह से पूरा परिवार अनुज कपाड़िया के गुणगान कर रहा है, उसे देखकर वनराज खूब बौखला रहा है और आए दिन शाह हाउस में खूब झगड़े हो रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज कपाड़िया ने वनराज और पूरे परिवार को अपने घर पर गणेश चतुर्थी की पूजा का न्योता दिया था। न्योता मिलते ही वनराज ने घरवालों को साफ शब्दों में कहा कि अनुज के घर कोई भी नहीं जाएगा। इस दौरान वनराज और बापूजी में खूब बहस होती है और आखिर में बापूजी फैसला लेते हैं कि वो अनुज क घर जरूर जाएंगे।
Anupama के अपकमिंग एपिसोड को देखकर तो दर्शक तालियां ही तालियां बजाने वाले हैं। दरअसल आज के एपिसोड में अनुपमा वनराज को जी भर के ताने मारने वाली है। घर से सभी लोग कारखाने में पूजा करने जाएंगे। तभी वनराज के कैफे में एक बहुत बड़ा आर्डर आएगा और इस आर्डर में सिर्फ अनुपमा की डिशेज की ही डिमांड होगी। गुस्से में आकर वनराज ये आर्डर कैंसल करवा देगा। वनराज के इस फैसले से काव्या भी तिलमिला जाएगी। तभी वनराज कहेगा कि वो अपने मेन्यू कार्ड से अनुपमा की सारी डिशेज हटा रहा है। इसी के साथ वनराज अनुज का नाम लेकर फिर से अनुपमा पर कटाक्ष करेगा। इस बार अनुपमा भी वनराज को भर-भरकर ताने मारेगी।
वनराज और पारितोष को छोड़कर बाकी सभी लोग अनुज कपाड़िया के घर जाने के लिए तैयार हो जाएंगे। बापूजी बा को मना लेंगे और अनुज के आफिस में जॉब पाने के लिए लालच में काव्या भी उसके घर जाने के लिए तैयार हो जाएगी। घर बैठकर वनराज और पारितोष सिर्फ अपना गुस्सा ही जाहिर करेंगे। अनुज वनराज को फोन करके उसे और पारितोष को घर आने के लिए कहेगा। वनराज मना नहीं कर पाएगा और वो पारितोष को लेकर अनुज के घर जाएगा। रास्ते में वनराज यही सोचेगा कि आखिर अनुज में ऐसा क्या है कि उसकी एक्स वाइफ और वाइफ के साथ-साथ पूरा परिवार उसके ही आगे-पीछे घूमता रहता है। अनुज के घर पहुंचते ही वनराज उसके साथ पंजा लड़ाएगा। इस दौरान अनुज उसे खूब बेइज्जत करेगा।
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 कई मायनों में इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने…
मंदिर हटाने पर बार एसोसिएशन की आपत्ति India News(इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य…