India News (इंडिया न्यूज़), UPPSC Jobs 2023: यूपीपीएससी की ओर से स्टाफ नर्स के कई खाली पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो अभी करें। अगर आप इच्छुक हैं तो जल्द ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले 21 सितंबर लास्ट डेट था जिसे बढ़ाकर 29 सितंबर 2023 कर दिया गया है। इसके लिए आवेदनकर्ता को उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाना होगा।
इतने पदों पर भर्ती
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 2240 स्टाफ नर्स के खाली पदों को भरने की योजना है। इसके तहत पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 171 पद हैं। वहीं महिला कैंडिडेट्स के लिए 2069 पद खाली हैं। योग्यता की बात करें तो आपक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए। साथ ही यूपी नर्सेस एंड मिडवाइव्स काउंसिल में कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन किया होना चाहिए। उम्र सीमा 21 से 40 साल बताई जा रही है।
आवेदन शुल्क
अप्लाई करने के लिए कुछ फीस भी देनी होगीष नोटिस के अनुसार आवेदनकर्ता अगर जनरल/इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन और बैकवर्ड क्लास से है तो उसे 125 रुपये एग्जामिनेशन फीस भरनी होगी। चयन लिखित परीक्षा और डीवी राउंड के द्वारा की जाएंगी। सैलरी की बात करें तो महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1.42 लाख तक अधिकतम सैलरी तय है।
यह भी पढ़ें:-
- National Housing Bank में बंपर भर्ती, लास्ट डेट है पास, अभी करें आवेदन
- परीक्षा के तारीखों का ऐलान, यहां करें चेक