इंडिया न्यूज,उत्तर प्रदेश,(UPPSC Recruitment 2022) : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से यूपी स्टाफ नर्स (पुरुष) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जानी थी । लेकिन अब यह परीक्षा अगस्त 4 को आयोजित की जाएगी । वहीं जिन उम्मीदवारों ने स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था,वे आधिकारिक अधिसूचना अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी जानकारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन आधिकारिक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई कि उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स – मेल भर्ती के लिए 24 जुलाई, 2022 को निर्धारित मुख्य लिखित परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा की नई तारीख की घोषणा भी कर दी है।
अगस्त में इस दिन इस समय होगी परीक्षा
यूपीपीएससी की ओर से बताया गया है कि स्टाफ नर्स – पुरुष भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा को 04 अगस्त, 2022 को आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के शिविर कार्यालय सेक्टर डी,अलीगंज,लखनऊ स्थित परीक्षा भवन के भूतल एवं प्रथम तल पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन घंटे की अवधि की होगी। स्टाफ नर्स – पुरुष भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
स्टाफ नर्स के 558 पदों पर होनी है भर्ती
स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 पदों पर भर्ती होनी है। स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार दो चरणों (प्रारंभिक और मुख्य) में परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा 10 अप्रैल, 2022 को प्रयागराज एवं लखनऊ के 38 केंद्रों में आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 30 मई को जारी किया गया था, जिसमें 1,025 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े: राखी सावंत ने कहा आदिल खान से किसी ने कहा की उनकी बहन से शायद ही कोई शादी करेगा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube