(इंडिया न्यूज़,Urfi Javed again showed strange fashion style): अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर से फैंस को अपना अजीबो-गरीब अंदाज दिखाया है। शनिवार को उर्फी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने शरीर के ऊपरी हिस्सों को कपड़े की जगह शंख से ढका है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

उर्फी जावेद के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस उन पर काफी भड़कते नजर आ रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर उन्हें भला बुरा बोल रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, ‘फिर से शुरू हो गई ये।‘ वहीं एक दूसरा लिखता है, ‘कमायत लाकर ही मानेगी ये।’ वहीं एक ने कहा, ‘अब इससे ज्यादा क्या ही होगा।’ अब तक इस वीडियो को काफी बार देखा जा रहा है। इतना ही नहीं उर्फी के इस वीडियो पर वहीं एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘आइकन।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-‘यूनिक कॉन्सेप्ट।’

गौरतलब है कि उर्फी जावेद टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने टेलीविजन जगत की कई मशहूर धारावाहिकों में काम किया है, जिनमें चन्द्रनंदनी, बेपनाह, जिज्जी माँ, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उर्फी ने बहुत कम समय में अपने खास पहचान बनाई है और अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं.