Bollywood News:

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगों के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई । उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। एक्ट्रेस अपने अंदाज और कपड़ों की वजह से चर्चओं में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोइ वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता ही रहता है। लोगों का मानना है की उर्फी को कोई नापसंद कर सकता है पर नजर अंदाज करना बेहद मुश्किल है। अब ऐसे में उर्फी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो दो लड़कियों को अपने जैसा तैयार कर रही हैं।

उर्फी ने 10 रुपये में किया दो लड़कियों को तैयार

वीडियों में उर्फी जावेद लड़कियों से कहती हैं कि- ‘मैं तुम लोगों का ट्रेलर देखा और मुझे बहुत पसंद आया। मैं किससे कपड़े बनाती हूं। कभी बोरे से तो कभी सेफ्टी पिन से, ईट पत्थर, रेजर कहां से। ये मिडिल क्लॉस नहीं है तो फिर क्या है। मैं आज तुम लड़कियों को दिखा देती हूं मेरा मिडिल क्लॉसनेस’। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने एक लड़की को सेफ्टी पिन वाली ड्रेस पहनाई और दूसरी को बोरी वाली। वीडियो के अंत में उर्फी कहती हैं- ‘ये कहा मिडिल क्लॉस फैशन, 10 रुपये में दोनों तैयार’। आप भी देखें ये मजेदार वीडियो

वीडियो देखने के लिए यहां click करे

https://www.instagram.com/p/Chtq2_rsUsf/

उर्फी के वीडियो पर लोग लुटा रहे हैं खूब प्यार

अब उर्फी के वीडियो पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। फैंस कमेंट के जरिए उर्फी के स्टाइल की सराहना कर रहे हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब उर्फी का कोई वीडियो वायरल हुआ है। हाल ही में उनका गैलेक्सी स्टाइल लुक बेहद वायरल हुआ था। ये कहना गलत नहीं है कि उर्फी का हर एक अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। वो कभी जूट के बोरे से ड्रेस बनाती हैं तो कभी पत्थर से। लेकिन वो हर लुक में कहर ढाती हैं।

ये भी पढ़े – Kartik Aaryan-Kiara Advani: एक बार फिर धमाल मचाएगी कार्तिक-कियारा की जोड़ी, ‘सत्य प्रेम की कथा’ की रिलीज डेट आई सामने