Urfi Javed Boldest Video:
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगों के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई । उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। एक्ट्रेस अपने अंदाज और कपड़ों की वजह से चर्चओं में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोइ वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता ही रहता है। लोगों का मानना है की उर्फी को कोई नापसंद कर सकता है पर नजर अंदाज करना बेहद मुश्किल है।
उर्फी ने शेयर की अपनी नई लुक
बता दें एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में है दरअसल उर्फी ने अपना नया लुक फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उर्फी के नए लुक्स का इंतजार कर रहे उनके बेसब्र फैंस के बीच एक्ट्रेस का ये लुक काफी तेजी से वायरल हो गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार फिर से उर्फी ने अपने लुक के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर दिखाया है जिसके बारे में शायद ही कोई सोच पाए। लेकिन उर्फी के ये वीडियो शेयर करते ही उनके फैंस को ये एक्सपेरिमेंट काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
यहां click कर देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/Ch_k3xav9S7/?utm_source=ig_web_copy_link
ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक से बनाई ड्रेस
उर्फी के इस लेटेस्ट लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने किचेन में खाने और सब्जियों को ताजा रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक को अपने बदन पर किसी टॉप की तरह लपेटा और बीच में फूल लगाकर क्रॉप टॉप तैयार कर लिया। उर्फी ने जिस तरह से प्लास्टिक में फूल लगाए हैं वो किसी प्रिंट की तरह दिखाई दे रहे हैं और हर कोई एक्ट्रेस की इस क्रिएटिविटी को सलाम ठोक रहा है।
ये भी पढ़े – विराट-अनुष्का अलीबाग में बनाएंगे आलीशान फार्महाउस, इतने करोड़ में हुई डील