सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगों के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई । उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। एक्ट्रेस अपने अंदाज और कपड़ों की वजह से चर्चओं में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोइ वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता ही रहता है। लोगों का मानना है की उर्फी को कोई नापसंद कर सकता है पर नजर अंदाज करना बेहद मुश्किल है। उर्फी कुछ देर पहले एयरपोर्ट पर नजर आईं जहां सिर्फ डोरियां लपेटी हुई दिखी।
उर्फी इस बार एयरपोर्ट पर एक ब्रालेस एयरपोर्ट पर नजर आईं। यहां उर्फी ने आउटफिट के ऊपर एक कोट पहना हुआ था। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की कन्टेस्टन्ट रह चुकीं ये हसीना जब मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलीं, तो एक बार पोज करके उन्होंने सबके सामने ही अपना कोट उतारकर अपनी टीम को दिया। जैसे ही उर्फी का कोट उतरा तो दिखा कि असल में उर्फी की ड्रेस कैसी है। वीडियो देखकर आप हैरान हो जाएंगे कि उर्फी ने अपने शरीर पर सिर्फ डोरियां लपेटी हुई थीं। नीचे की तरफ तो एक्ट्रेस ने प्रॉपर मिनी स्कर्ट पहनी थी लेकिन ऊपर की तरफ सिर्फ डोरियों का जाल बनाकर पहना हुआ था। उर्फी के इस ब्रालेस डोरी वाले लुक पर लोग अछके-बुरे, हर तरह के कमेन्ट्स कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, उर्फी ने चेहरे पर बड़े से काले चश्मे लगा रखे थे। उन्होंने पैप्स से बात करते समय यह बताया भी कि उन्हें इन चश्मों की वजह से ठीक से दिख नहीं रहा है लेकिन क्योंकि वो अच्छे लग रहे हैं, उन्होंने पहने हुए हैं। उर्फी के बाल बंधे हुए हैं और माथे पर बालों से बांधकर उन्होंने छल्ले भी लटकाए हुए हैं।बता दें इस दौरान उर्फी ने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी लिए ।
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव औद्योगिक विकास को…
Piles Home Remedies: बवासीर एक ऐसी समस्या है जिससे देश और दुनिया में लाखों लोग…
Nepal Economic Crisis: चीन हमेशा भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलते रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…