बिग बॉस ओटीटी से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज एक इंटरनेट क्वीन बन चुकी हैं। बता दें कि अभिनेत्री अपनी बोल्ड तस्वीरें के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। दरअसल उर्फी जावेद का फैशन सेंस ही उन्हें यूनिक बना देते हैं। वहीं अदाकारा भी आए दन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन इस बार उर्फी अपने कपड़ो को लेकर ब्लकि अपने नए एल्बम सॉन्ग को लेकर चर्चा में है। बता दें कि इस बात की जानकारी उर्फी ने शेयर की है, जिसका प्रमोशन वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कर रही हैं।
उर्फी जावेद का ये गाना ‘तेरे इश्क में’ काफी इमोशनल है
आपको बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया उर्फी जावेद का ये गाना ‘तेरे इश्क में’ काफी इमोशनल है। सोशल मीडिया पर ये गाना अब काफी ट्रेंड कर रहा है। उर्फी जावेद गाने में अलग अलग अंदाज में नजर आई हैं। इस गाने में उर्फी के लिए एकतरफा प्यार में खोए शख्स को दिखाया गया है। यही नहीं ये शख्स उर्फी को खुश करने के लिए हर कोशिश करता है, लेकिन उर्फी किसी और के साथ घूमती-फिरती नजर आ रही हैं। कल रिलीज हुए इस गाने पर अब तक 807,286 व्यूज आ चुके हैं।
यूजर्स को पसंद आया यह सॉन्ग
वैसे उर्फी जावेद का सॉन्ग में लुक फैंस को बेहद पसंद कर रहा है और वो उनकी तारीफ किए जा रहे हैं। फैंस ने कमैंट्स की बारिश कर दी है। एक यूजर नें लिखा, ‘नाइस सॉन्ग’। वहीं, दूसरे यूजर में लिखा, ‘बहुत बढ़िया गांना’। इस गाने को आदित्य यादव ने गाया, लिखा और कंपोज भी किया है। ये इमोशनल सॉन्ग ‘तेरे इश्क में’ को उर्फी जावेद, आदित्य यादव और मनी रोमाना पर फिल्माया गया है, जिसको दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है, इसलिए इसको अब तक 55 हजार लाइक्स भी दिए जा चुके हैं।