उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। आते ही पूरा सोशल मीडिया हिला देती है। वहीं अपने यूनीक फैशन सेंस और बेबाक अंदाज को लेकर चर्चाओं में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर अपने बोल्ड अवतार से सोशल मीडिया पर छा गई हैं। एक्ट्रेस को अक्सर घर पर इस्तेमाल की जाने वाली चीजों से आउटफिट बनाते और उसे पहनकर बॉडी फ्लॉन्ट करते देखा जाता है। इस बार उर्फी ने प्लास्टिक रैप से टॉप बनाया है, जिसे पहनकर वो गार्डन में जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं।
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
उर्फी जावेद इन तस्वीरें में पन्नी की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है। जिसे देख सब हैरान है। उर्फी जावेद ने अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। इस क्लिप में वो प्लास्टिक रैप और प्लास्टिक के फूलों से वन शोल्डर टॉप बनाकर उसे पहन अदाओं का जादू चलाती दिखाई दे रही हैं। उर्फी पहले गार्डन के पत्तों से खेलती हुई नजर आती हैं, इसके बाद वो पलटकर कैट वॉक करने लग जाती हैं।
ऐसा है उर्फी जावेद का लुक
उर्फी ने टॉप के साथ ब्लू जींस पहन रखी है। साथ ही बालों की पोनी बना, डार्क लिपस्टिक के जरिए अपने लुक को कम्पलीट करती देखी गई हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि उर्फी की लेटेस्ट वीडियो को अबतकहजारों लाइक्स मिल चुके हैं, साथ ही ये सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है।
वहीं, एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है,‘दीदी अब ये कौन सी ड्रेस है।’ दूसरे ने लिखा, ‘आप अपनी क्रिएटिविटी से अक्सर इम्प्रेस कर देती हैं।’ एक अन्य ने लिखा,‘आज तो फ्लावर बनी हो आप।’ इसके अलावा उर्फी के फैंस उनकी और उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आ रहे हैं।