इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड की इंटरनेट क्वीन बन चुकी उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी फैशन के चलते सुर्खियों में रहती है। वैसे कई बार अपने उफी अपने अजीबोगरीब फैशन स्टाइल के चलते ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती है। वहीं अपने इस लुक को लेकर उर्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उर्फी जावेद को बुधवार को मुंबई की सड़कों पर देखा गया था, जो पहले बिल्कुल अनदेखी ड्रेस पहने हुई थी, जो उनके जिस्म की नुमाइश कर रही थी। उर्फी जावेद ने ब्लैक सी-थ्रू ड्रेस के साथ लो-वेस्ट ब्लैक सी-थ्रू नेट मोनोकिनी पहनी थी।
बता दे कि उर्फी ने ब्लैक हील्स के साथ ब्लैक सी-थ्रू ड्रेस में इंटरनेट की महफिल लूट ली, उनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो में मीडिया को ‘कूल डाउन’ कहते हुए सुना गया है। वहीं नेटिजन्स ने उनकी क्लिप पर जोरदार रिएक्शन दिया है।
सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने लिखा, “वह पाषाण युग में वापस जा रही है।” दूसरे ने कहा, “वह भारतीय सड़कों पर उन हाई हील के साथ कैसे चलती है।” उर्फी जावेद ने ब्लैक सी-थ्रू ड्रेस के साथ लो-वेस्ट ब्लैक सी-थ्रू नेट मोनोकिनी पहनी थी। फैंस को हैरानी होती है कि उर्फी इस तरह कैसे चल सकती हैं क्योंकि उन्होंने ब्लैक हाई पीप टोज के साथ आउटफिट को पूरा किया था।
उर्फी जावेद की चर्चा अब बड़े-बड़े शो में होने लगी है। रणवीर ने कॉफी विद करण सीजन 7 में उर्फी जावेद का नाम लिया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वह एक फैशन आइकन हैं। रणवीर के इस जवाब पर उर्फी जावेद ने भी रिएक्ट किया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं कैसे रिएक्ट करूं! लेकिन रणवीर सिंह तुम प्यारे हो!” बता दें कि उर्फी जावेद अपने स्टाइल के साथ डिफरेंट मूड के काम करने और सेक्सी अपीयरेंस के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर बेहद रिलीविंग ड्रेस पहनना पसंद करती हैं।
उर्फी पहली बार 2016 के टीवी शो बड़े भैया की दुल्हनिया में दिखाई दीं, उसके बाद मेरी दुर्गा, बेपनाह और पंच बीट सीजन 2 में दिखाई दीं। वहीं उर्फी जावेद कसौटी जिंदगी की और ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी नजर आई थीं। उन्हें हाल ही में करन जौहर द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था।
ये भी पढ़े : एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल, फैंस ने की उर्फी जावेद से तुलना
ये भी पढ़े : किच्चा सुदीप हुए कोविड पॉजिटिव, ‘विक्रात रोणा’ के प्रमोशन पर पड़ेगा असर
ये भी पढ़े : सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का बनेगा रीमेक, जानें डिटेल्स
ये भी पढ़े : यामी गौतम ने पति आदित्य धर के इस सीक्रेट का किया खुलासा, पति के साथ कर रही हैं वेकेशन एंज्वॉय
ये भी पढ़े : पोर्नोग्राफी केस में फंसे राजकुंद्रा अब फिल्मों में करेंगे डेब्यू, इस फिल्म में आएंगे नजर
India News (इंडिया न्यूज),filmmaker Shyam Benegal passed away: मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…