इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें कि बीते दिन उर्फी जावेद ने फ्लावर से बनी ड्रेस पहनकर फोटोशूट करवाया था तो वहीं एक बार फिर से उर्फी जावेद अपनी अजीबों-गरीब ड्रेस के कारण चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, इस बार उर्फी एल्युमीनियम फॉइल पेपर से बनी ड्रेस पहनकर बाहर निकलीं, साथ ही मीडिया के सामने उन्होंने जमकर पोज भी दिये। उनके इस वीडियो को लेकर भी यूजर्स ने उनकी क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

उर्फी इस आउटफिट में पोज देती नजर आई

urfi-javed

बता दें कि उर्फी जावेद वीडियो में फॉइल पेपर से बनी ब्रालेट और लोवर वेस्ट स्कर्ट में नजर आईं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ऊपर से एक ब्लेजर भी पहना हुआ था। अपनी इस ड्रेस में एक्ट्रेस शान से पोज देती दिखाई दीं। हालांकि उर्फी जावेद के इस वीडियो पर भी फैंस कमेंट करने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने उर्फी का मजाक बनाते हुए लिखा, “इसको कोई जू में डालो भाई।”

urfi-javed-photo

वहीं एक यूजर ने उर्फी जावेद की ड्रेस पर तंज कसते हुए लिखा, ‘अरे मैडम ये भी क्यों पहना है, इतना मेहरबान किस लिए…।’ बता दें कि उर्फी जावेद के वीडियो पर आने वाले कमेंट यहीं नहीं रुके। ट्रोल ने उर्फी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “वाह पब्लिक थक गई, पर दीदी नहीं थकीं अभी तक…।” अपने कपड़ों को लेकर उर्फी जावेद भले ही हमेशा ट्रोल होती हों, लेकिन उनके इस फैशन सेंस की हैरी स्टाइल और एमा वॉट्सन जैसे सितारों के फैशन डिजाइनर हैरिस रीड ने सराहना की थी।