इंडिया न्यूज़,Bollywood News:

बॉलीवुड मॉडल उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट लुक के चलते हर रोज सुर्खियों में रहती है। बता दें कि अदाकारा अपने अजीबोगरीब फैशन के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन जाती है। वहीं अपने अतंरगी कपड़ों के चलते वह पैपराजी के कैमरों को अट्रेक्ट करने में कामयाब रहती हैं। ऐसे में वह अपने फैशन के चलते लाइमलाइट बटोर ही लेती हैं।

Urfi-Javed-bold-photo

इसी के चलते वे हर दिन इंटरनेट पर वायरल होती हैं। वहीं कई बार ट्रोलर्स की शिकार भी होती हैं। अब आज ही उर्फी को फिर से एक नए लुक में देखा गया। उर्फी जावेद एक बार फिर अतरंगी आउटफिट के साथ स्पॉट की गई। बता दें कि इस बार उर्फी जावेद अलग स्टाइल की बिकिनी पहने दिखी हैं।

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया

Urfi-Javed-Instagram

बता दें कि उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी जावेद मटकती हुईं अदाएं दिखाती और अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्फी ने ब्लू कलर की ब्रा और लेस अंडरपैंट को पहना हुआ है। इसके ऊपर उन्होंने मल्टी कलर नेट डाला हुआ है। देखने से ऐसा लग रहा है कि रस्सियों के जाल को उर्फी जावेद पहनकर मटक रही हैं।

Urfi-Javed-photo.

यूजर्स ने दिए मजेदार कमेंट्स

बता दें कि उर्फी के इस वीडियो के कैप्शन में उर्फी लिखती हैं, ‘विंटर या समर? मानसून।’ रियलिटी टीवी स्टार दिव्या अग्रवाल ने कमेंट किया, ‘लव इट. मुझे दे।’ यूजर्स को उर्फी का यह लुक देखकर मजे ही आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा कुछ तो छोड़ दे कि अब मेट गाला जाकर मानेगी। दूसरे ने लिखा, ‘बेहतर यह होता कि तुम मछली पकड़ने वाला जाल पहन लेती… वो नेक्स्ट लेवल होता।

एक और यूजर ने लिखा, ‘कतरन कपड़ों का सही इस्तेमाल तुम ही कर रही हो उर्फी, वाह उर्फी। एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसी रस्सी से हमारे यहां गाय भैंसों को बांधा जाता है। वहीं कई फैंस भी हैं, जो कमेंट सेक्शन में उर्फी जावेद की तारीफ कर रहे हैं। वैसे लगता यही है कि उर्फी अपने फैंस को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं।