Bollywood News:
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगों के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई। उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। एक्ट्रेस अपने अंदाज और कपड़ों की वजह से चर्चओं में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोइ वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता ही रहता है। लोगों का मानना है की उर्फी को कोई नापसंद कर सकता है पर नज़र अंदाज करना बेहद मुश्किल है।
उर्फी ने शेयर की वीडियो
बता दें उर्फी जावेद ने एक बार फिर बवाल मचा दिया है। दरअसल सोशल मीडिया क्वीन उर्फी ने एक रील अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे देख हर कोई दीवाना हो गया है। ये वीडियो झलक दिखला जा की पार्टी का है। जहां उर्फी भी अपने जलवे बिखेरने पहुंची थीं।
ब्लू कलर की ग्लिटर ड्रेस मे चमचमाती नजर आईं उर्फी
बता दें उर्फी ने डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा की पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है। भले ही उर्फी इस शो में पार्टीसिपेट ना कर रही हों लेकिन पार्टी में उनका जलवा पूरी तरह से बरकरार नजर आया। उर्फी ब्लू कलर की ग्लिटर ड्रेस मे चमचमाती नजर आईं। उनका ये ड्रेस उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था। उर्फी ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा- मैं सुपर एक्साइटेड हूं। मेरा सबसे पसंदीदा शो झलक दिखला जा पांच साल बाद वापसी कर रहा है। इसलिए ये डिस्को थीम ड्रेस कर रही हूं।
यहां click कर देखें वीडियो –
https://www.instagram.com/reel/ChzhEVhMGSa/?utm_source=ig_web_copy_link
फैंस ने की जमकर तारीफ
उर्फी के इस कातीलीना लुक को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं बता दें हील्स में उर्फी की वॉक पर फैंस फिदा हो गए हैं । यूजर्स ने कमेंट कर उनके पूरे लुक को शानदार बताया। एक यूजर ने लिखा- ”ब्यूटीफुल वॉक, मैं आपको देखने के लिए बेताब हूं।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप इतनी अमेजिंग कैसे हो, बहुत क्यूट। एक यूजर तो उर्फी के लुक और वॉक पर इस कदर फिदा था कि उसने तारीफों के पुल बांध दिए। फैन ने लिखा- ‘वाओ, आग, जहर, गजब, क्या बोलूं और।”
ये भी पढ़े – कटरीना ने कैजुअल लुक में शेयर की स्टनिंग तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल