Urmila Mantodkar Spotted At Airport

इंडिया न्यूज़, मुंबई
उर्मिला मातोंडकर एक भारतीय अभिनेत्री हैं। उर्मिला ने हिंदी सिनेमा के अलावा मलयालम, मराठी, तमिल और तेलगू फिल्‍मों में भी काम किया है।1980 में फिल्म ‘कलयुग’ से बाल कलाकार के रूप में फिल्‍मी दुनिया में कदम रखने वाली मातोंडकर ने फिल्‍म नरसिम्हा (1991) में एक वयस्क अभिनेत्री के रूप में डेब्‍यू किया।

रंगीला (1995), जुदाई (1997) और सत्या (1998) जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के साथ उन्होंने खुद को मुख्यधारा के हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया। इन तीनों ही फिल्‍मों को फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार के लिये नामित किया गया। इसके बाद तो उन्‍होंने लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली फिल्‍मों की एक लंबी श्रृखला में काम किया इनमें कौन (1999), प्यार तूने क्या किया (2001), भूत (2003) और एक हसीना थी (2004) प्रमुख हैं।

उर्मिला मातोंडकर को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अभिनेत्री ब्लू कलर के ऑउटफिट में नज़र आयी। इस ऑउटफिट में वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मास्क पहना हुआ था। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Suniel Shetty Spotted At Airport

Read Also : When Akshay Kumar Slap His Fan ‘गब्बर इस बैक’ के सेट पर हुई घटना , जाने पूरा मामला

Connect With Us : Twitter Facebook