Urvashi Rautela Troll :
दुबई में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर लोग उर्वशी का जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं और क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया पर मिमस के बाढ आ गए हैं ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर मैच में ऐसा क्या हो गया कि उर्वशी मजाक का पात्र बन गई तो चलिए आपको पूरी कहानी से रूबरू कराते हैं।
मैच देखने पहुंची उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला दुंबई में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची थी औऱ कैमरा बार – बार उन्हें दिखा रहा था बता दें उर्वशी ने लाल रंग का डीप नेक टॉप पहना हुआ था जिसके साथ उन्होंने ब्लूक कलर का कोट कैरी किया था लेकिन लोगों के द्वारा उनका मजाक उडाने की वजह कुछ और है। दरअसल उन्होंने कहा था कि वो क्रिकेट बिल्कुल नहीं देखती हैं। अब स्टेडियम से उर्वशी की तमाम फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो मैच देख रही हैं। तो अब लोग उनका जमकर मजाक बना रहे हैं ।
ऋषभ पंत को लेकर कही थी ये बात
बता दें कुछ दिन पहले उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार ऋषभ पंत उनसे मिलने आए थे लेकिन थकान और नींद आने की वजह से एक्ट्रेस उनसे नहीं मिल पाई थीं। बाद में वो मुंबई आकर उनसे मिली थीं। उर्वशी के इस इंटरव्यू के बाद ऋषभ ने उनपर तंज कसा था और कहा था ‘बहन मेरा पीछा छोड़ दो।’ऋषभ के इस पोस्ट के बाद उर्वशी ने भी छोटू भैया कहते हुए क्रिकेटर का मज़ाक उड़ाया था। दोनों के ये पोस्ट काफी वायरल हुए थे।
लोग उड़ा रहे हैं जमकर मजाक
उर्वशी की फोटोज़ शेयर कर लोग उनका खूब मज़ाक बना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘वो सत्री है कुछ भी कर सकती है।’ एक अन्य यूजर ने ऋषभ पंत का नाम लेते हुए एक्ट्रेस को ट्रोल किया और लिखा, ‘ऋषभ पंत ने खेलने से ही मना कर दिया।’
लोगों के मज़ेदार ट्वीट्स