(Use Hair Serum To Make Hair Shiny)
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Use Hair Serum To Make Hair Shiny:अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने बालों को सुंदर बना सकते हैं। हम बात कर रहें हैं हेयर सीरम के बारे में। ये आपके बालों को यह बालों को पॉल्यूशन से बचाने के साथ साथ नरिश रखने का काम भी करता है।
जब भी बालों को शैंपू से धोएं तो बालों को टॉवल ड्राई कर इसका इस्तेमाल करें। अपने बालों के अंतिम छोर से शुरूआत करें और फिर बालों के बीच वाले हिस्से तक इसे सर्फेस पर लगाएं। ध्यान रहे कि स्कैल्प पर हेयर सीरम न लगाएं क्योंकि इससे आपके बाल आइली और ग्रीजी हो सकते हैं।
बाजार तरह तरह के सीरम मिलते है जो हमारे बालों को भी नुकसान दे सकते हैं। हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि बालों के लिए सीरम का प्रयोग कैसे करना चाहिए और यह कितना फायदेमंद है।
जब भी बालों को शैंपू से धोएं तो बालों को टॉवल ड्राई कर इसका इस्तेमाल करें। अपने बालों के अंतिम छोर से शुरूआत करें और फिर बालों के बीच वाले हिस्से तक इसे सर्फेस पर लगाएं। ध्यान रहे कि स्कैल्प पर हेयर सीरम न लगाएं क्योंकि इससे आपके बाल आइली और ग्रीजी हो सकते हैं।
इसे लगाते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि कुछ 3 से 4 सेकेंड ये गा़ड़े होते हैं ऐसे में इसे अपनी हथेली पर लेकर तुरंत बालों पर रगड़ने की बजाय 5-6 सेकेंड तक इसे अपनी हथेली पर रखें और जब ये सॉफ्ट हो जाए तो बालों पर लगाएं।
अगर आपके बाल बिलकुल ड्राई और फ्रीजी दिखने लगे हैं तो आप सीरम का प्रयोग कर इसे नॉर्मल और शाइनी बना सकते हैं। इसमें मौजूद सिलिकन बालों के टिश्यू को फ्रीजी होने से रोकता है। यह बालों को वेट देता है और बालों के नेचुरल कर्ल पैटर्न को मेंटेन करता है। कई सीरम में हाइड्रोलाइज्ड प्रोटीन होता है जो बालों को फ्रीजी होने से बचाते हैं।
अगर आपके बाल स्मूथ नहीं हैं तो ये अधिक उलझेंगे और टूटेंगे। ऐसे में बालों में स्मूथनेस बहुत ही जरूरी है। आप हेयर सीरम की मदद से बालों को मुलायम और सॉफ्ट बना सकते हैं।
Also Read : Benefits of Flaxseed Oil : अलसी के तेल के चमत्कारिक फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
कई हेयर सीरम में ऐसे सिलिकन का प्रयोग किया जाता है जो लाइट को रिफ्लेक्ट करते हैं जिससे बाल एक्स्ट्रा शाइनी दिखती हैं।
दरअसल हेयर सीरम बालों पर एक कोट बनाता है जिससे बाल किसी भी तरह के प्रदूषण, सन लाइट या किसी अन्य चीजों के साथ डायरेक्ट संपर्क में नहीं आता। जिस वजह से ये कई तरह के डैमेज से भी बचे रहते हैं। इसके अलावा यह हेयर स्टाइलिंग, पर्मिंग, कलरिंग, हीट डैमेज, सन एक्सपोजर आदि से भी बालों का बचाए रखता है।
Also Read : The Secret of Beauty is Hidden In The Kitchen किचन में छिपा है खूबसूरती का राज, इसका करें इस्तेमाल
Connect With Us : Twitter Facebook
(Use Hair Serum To Make Hair Shiny)
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…