India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Anti-Aging Cream, मुंबई: खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी की होती है। बढ़ती उम्र भी कई बार चेहरे का निखार छीनने लगती है। ऐसे में ढलती उम्र में जवां बने रहने के लिए लोग कई तरह के एंटी-एजिंग क्रीम का सहारा लेते हैं। लेकिन केमिकल वाली ये क्रीम कई बार त्वचा को नुकसान भी पहुंचाती है। ऐसे में अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को जवां बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए घर पर ही एंटी-एजिंग क्रीम बना सकते हैं। तो यहां जानिए इस होममेड एंटी-एजिंग क्रीम को बनाने का तरीका।

सामग्री:

  • 1 कप बादाम तेल
  • 2 बड़ चम्मच नारियल तेल
  • 2 बड़े चम्मच बी-वैक्स
  • 6 चम्मच विटामिन ई तेल
  • 1 बड़ा चम्मच शिया बटर
  • 10 बूंद कोई भी अरोमा ऑयल

ऐसे बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम

  • घर पर ही एंटी-एजिंग क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले सभी तेल को एक कांच के जार में डालें।
  • अब बी वैक्स और शिया बटर को डबल बॉयलर में डालकर अच्छे से पिघलाएं।
  • जब दोनों चीजें अच्छे से पिघल जाए, तो इसे तेल के जार में डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इन सारी सामग्रियों को अच्छे से जार में जमने के लिए छोड़ दें।
  • बस तैयार है होममेड एंटी-एजिंग क्रीम।
  • ऐसे करें क्रीम का इस्तेमाल
  • घर पर तैयार की गई इस एंटी-एजिंग क्रीम को इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
  • इस क्रीम को रात में सोने पहले लगाने से पहले अपना मेकअप रिमूव करें और फिर चेहरे को क्लिंजर से साफ कर लें।
  • चेहरा साफ करने के बाद नमी सूखने के पहले इस क्रीम को लगाएं।
  • अब इस क्रीम से नीचे से ऊपर की ओर हल्के हाथ से घुमाते हुए चेहरे की पांच मिनट मसाज करें।
  • इस क्रीम से गर्दन और आंखों के नीचे भी हल्के हाथों से मसाज करें।
  • पांच मिनट तक मसाज करने के बाद क्रीम को रातभर स्किन पर लगा रहने दें।
  • हफ्तेभर रोजाना इसे लगाने आपको फर्क नजर आने लगेगा।