Use Of Skin Care Products

इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली

Use Of Skin Care Products अक्सर चेहरे पर झुर्रियां पड़ने की समस्या बनी रहती है। कईं बार आपकी चेहरा थका हुआ लगता है। यह एजिंग की समस्या हो सकती है। अगर आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है तो आपको भी ये समस्या है तो आपको स्किन का ख्याल रखना बहुत जरुरी है।

क्लेंजिंग का प्रयोग

क्लेंजर का इस्तेमाल अपने चेरे पर इस तरह से करें की कोई जगह बाकि न रहे। इससे आपकी बॉडी का ड्राई एरिया ठीक होगा और स्किन का फालतू का आयल भी निकल जाएगा। आपका चेहरा कुछ दिनों में साफ सुधरा नजर आने लगेगा। आपकी स्किन की आंतरिक तरफ से नौरीश हो जाएगी।

Use Of Skin Care Products

टोनर का इस्तेमाल

टोनिंग एक बेस सेट करता है जिससे आपकी स्किन पर प्रोडक्ट्स अच्छे से काम करते हैं। मेकअप के समय इसे प्रोयग जरूर करना चाहिए। इससे आपकी स्किन पर ग्लो जल्दी आएगा।

मॉयस्चराइजर का पयोग

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए आप ऐसा मॉयस्चराइजर चुनें जो मैट फिनिशिंग दें। मार्केट में इस तरह के कई सारे

Use Of Skin Care Products

मॉयस्चराइज़र होंगे जो बहुत ही लाइट, ऑयल फ्री और स्किन के अंदर चले जाते हैं में आसानी से चले जाते है और थोड़ी देर बाद एब्जॉर्ब हो जाते हैं।

सनस्क्रीन का प्रयोग (Use Of Skin Care Products)

सनस्क्रीन हर एक स्किन केयर आपको रूटीन में उसे करना पड़ता है। आपकी स्किन ऑयली हो या ड्राई आपके स्किन इसके उसे से सेट होती जाती है।इनका उसे आपको न सिर्फ टैनिंग से बचाता है बल्कि असमान रंगत, प्रीमैच्योर एजिंग जैसी कई समस्याओं से बचाता है।

Use Of Skin Care Products

Read more: Body Care Tips बढ़ती उम्र के साथ डाइट में करें ये बदलाव

Connect With Us : Twitter Facebook