इंडिया न्यूज, मुंंबई:
TV Advertisement: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का मान्यवर वाला विज्ञापन विवादों में आ गया है। दरअसल, इस विज्ञापन में आलिया भट्ट को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है और कन्यादान की परंपरा पर सवाल उठाया गया है। वहीं, हिंदू संस्कृति में कन्यादान को सबसे बड़ा दान माना जाता है। लिहाजा, जैसे ही लोगों ने ये विज्ञापन देखा, वैसे ही उनका गुस्सा भड़क गया। लोगों ने इस विज्ञापन को फेक फेमिनिज्म बताया है।

सोशल मीडिया में मान्यवर के विज्ञापन में आलिया भट्ट को कन्यादान का मजाक बनाते देखकर यूजर्स ने आलिया को ट्रोल किया। वहीं, कन्यादान पर सवाल उठाने से भड़के एक यूजर ने लिखा, पीआर के लिए हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाना बंद करो। बता दें, अभी तक इस मामले में आलिया भट्ट की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। गौरतलब है कि हाल ही में अमिताभ बच्चन के कमला पसंद वाले विज्ञापन पर भी हंगामा हुआ था। इस विज्ञापन पर इंटरनेट यूजर्स ने खूब सवाल उठाए थे। ये विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मान्यवर का विज्ञापन विवादों में आ गया है।

Connect Us : Twitter facebook