उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज यानी बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण से पहले शायरी पढ़ कर योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा की, ‘सुधर गई कानून- व्यवस्था, उद्योगों की अलख जगी यूपी बना ग्रोथ का इंजन, यह सब पहली दफा समझ, फकत किनारे बैठे-बैठे, लहरों से मत सवाल कर। डूब के खुद गहरे पानी में, पानी का फलसफा समझ।” वित्त मंत्री के इस शायरी पढ़ने बाद पूरे सदन में जय श्रीराम के नारे लगे फिर वित्त मंत्री ने यूपी बजट 2023पेश किया।