India News (इंडिया न्यूज), Uttrakhand Government: उत्तराखंड सरकार ने एनडीए और सीडीएस भर्ती परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि यूपीएससी की एनडीए और सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को पुरस्कार के रूप में 64.50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत सरकार राज्य के उन युवाओं को 50-50 हजार रुपये देगी, जिन्होंने राष्ट्रीय रक्षा शैक्षणिक और सीडीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग और सुरक्षा बलों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पुरस्कार योजना लागू की है। इस योजना के तहत युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने एनडीए और सीडीएस परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों को पुरस्कार के रूप में 50-50 रुपये की नकद राशि देने की घोषणा की है।
अपील खारिज होने के बाद पहली बार Vinesh Phogat ने दी प्रतिक्रिया, पत्र शेयर कर बयां किया अपना दर्द
इस साल वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में सुरक्षा बलों की विभिन्न परीक्षाओं में उत्तराखंड से 129 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें एनडीए परीक्षा में राज्य के 27, आईएनए में 14, आईएमए में 27, ओटीए में 31 और आईएएफ में 30 अभ्यर्थी शामिल हैं।
उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना के परिणाम के 1 माह के भीतर अभ्यर्थी को आवेदन करना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ केवल उत्तराखंड के मूल या स्थायी निवासी ही उठा सकेंगे। आवेदक ने उत्तराखंड राज्य के किसी शिक्षण संस्थान से कक्षा 12वीं, स्नातक या परास्नातक की पढ़ाई की हो। इसके अलावा उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए पात्र लाभार्थी अपने नजदीकी उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: मधेपुरा में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया में गुरुवार दोपहर…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के ग्लालियर से हैरान करने वाली घटना सामने…
Trending News: अमेरिका की एक पूर्व शिक्षिका आफ्टर स्कूल कार्यक्रम के बहाने बच्चों के साथ…
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Air Pollution in Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब…
AR Rahman तलाक के बाद पत्नी सायरा को कितना देंगे गुजारा भत्ता? इस्लाम में एलोमिनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News:इंदौर के विजय नगर में हुआ यह रोड हादसा काफी…