देहरादून (उत्तराखंड) : उत्तरी राज्य उत्तराखंड में जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग -7 का एक हिस्सा बढ़ते पानी के कारण बह गया। घटना के बाद तीर्थयात्री हाईवे के दोनों ओर फंसे रहे। चमोली में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा बद्रीनाथ एनएच-7 का एक हिस्सा लंबागड़ स्थित खाचड़ा नाले में बढ़ते पानी के कारण बह गया ।