मनोरंजन

अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों से मिलने के लिए तैयार है उत्तराखंड, इस दिन से शुरू होगा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज

India News (इंडिया न्यूज़), 9th Dehradun International Film Festival: उत्तराखंड का एकमात्र सबसे बड़ा आयोजन 9वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 से 29 सितंबर तक सिल्वर सिटी राजपुर रोड और तुलास इंस्टीट्यूट में शुरू होने जा रहा है। पिछले सालों की तरह इस साल भी उत्तराखंड के लोगों को कई सितारे, फिल्म निर्देशक, गायक आदि देखने को मिलेंगे। इनमें अभिनेता मनोज जोशी, गजेंद्र चौहान, इला अरुण, केके रैना, राजेश शर्मा, शारिब हाशमी, पंकज बेरी, जाकिर हुसैन, दीपक काजी केजरीवाल और आदिल हुसैन आदि शामिल हैं।

फिल्म फेस्टिवल के साथ ही उत्तराखंड टैलेंट हंट और आंगन बाजार प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है। आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि इस बार फिल्म फेस्टिवल का पहला शो दृष्टिबाधित लोगों के लिए होगा जिसमें सैम बहादुर की स्क्रीनिंग की जाएगी।

राजेश शर्मा ने बताया कि इस बार तीन दिनों में 80 से अधिक लघु फिल्में, वृत्तचित्र, संगीत एलबम आदि प्रदर्शित किए जा रहे हैं। राजेश शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव होने के कारण कुछ अंतरराष्ट्रीय फिल्में भी प्रदर्शित की जा रही हैं, जिनमें आयरलैंड, मोरक्को, फारस और फिलीपींस की फिल्में शामिल हैं। इस बार प्रदर्शित की जा रही कुछ बड़ी फिल्मों में बहादुर शामिल है, जिसका उद्घाटन 27 सितंबर को होगा और इसे देखने के लिए दृष्टिहीन और दिव्यांग बच्चों को आमंत्रित किया गया है।

‘दरवाज़ा खुलेगा इस दिवाली’, आखिरकार आ ही गया Bhool Bhulaiyaa 3 का पहला लुक, रूह बाबा करेंगे मंजुलिका का अंत? – India News

वहीं, 27 सितंबर को अजमेर फिल्म भी दिखाई जाएगी, जिसमें अभिनेता राजेश शर्मा और पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। 28 सितंबर को फिल्म मंथन और एक आयरिश फिल्म ए टाउन वाल्ड 1995 दिखाई जाएगी। 29 सितंबर को इला अरुण की त्रिकाल और क्या-क्या रहना दिखाई जाएगी, जिसमें ये दोनों कलाकार भी मौजूद रहेंगे। मोरक्को की फिल्म सेलिब्रेशन, फारसी फिल्म कैटवूमन और फिलीपींस की फिल्म पालियुग हिनुमदुमी दिखाई जाएगी।

जिसमें कई नए निर्देशक, निर्माता आदि को अपनी फिल्में दिखाने का मौका मिल रहा है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान देहरादून और उत्तराखंड के बारे में अपने वीडियो के जरिए दुनिया भर में पहुंच चुके प्रभावशाली लोगों को भी आमंत्रित किया गया है और वे भी इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे।

9th Dehradun International Film Festival

राजेश शर्मा जी ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 से 15 वर्ष और 16 वर्ष से अधिक आयु के दो समूह हैं, जिसमें प्रतिभागी अपनी कला जैसे नृत्य, अभिनय, कविता, मिमिक्री, गायन आदि का प्रदर्शन निर्णायकों के समक्ष करेंगे और अंतिम निर्णय निर्णायकों का होगा। विजयी प्रतिभागियों को न केवल पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे बल्कि उन्हें वोकल म्यूजिक और देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आगामी प्रोजेक्ट में भी मौका मिलेगा। श्री शर्मा जी ने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए अपनी कला के प्रदर्शन का यह एक सुनहरा अवसर है और उन्हें ऐसे कलाकारों से मिलने का भी मौका मिलेगा, जिनके साथ वे अपने अनुभव साझा कर सकें। राजेश जी ने बताया कि देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन पिछले 9 वर्षों से किया जा रहा है और कई नए निर्देशकों और निर्माताओं को मंच देने का प्रयास किया गया है। उत्तराखंड से कई ऐसे निर्देशक और निर्माता निकले हैं जो आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। अब उत्तराखंड टैलेंट हंट के माध्यम से युवाओं को अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने का एक और प्रयास किया जा रहा है।

मशहूर संगीत सम्राट के निधन के 4 साल बाद अब उनकी पत्नी ने दुनिया को कहा अलविदा, Madhura ने 86 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस – India News

फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए ‘सैम बहादुर’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आंगन बाजार प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं के लिए स्टॉल आदि की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश के लिए पास अमर उजाला पटेल नगर, सिल्वर सिटी राजपुर रोड, डब्ल्यूआईसी राजपुर रोड और रेड एफएम राजेंद्र नगर देहरादून से प्राप्त किए जा सकते हैं।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

UP Weather: तापमान में हुई भारी गिरावट! ठंड के साथ प्रदूषण भी बरसा रहा कहर, जानें मौसम पर अपडेट

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…

22 minutes ago

MP Weather News: ठिठुरन से कांपा मध्य प्रदेश, भोपाल में सीजन की सबसे सर्द रात

India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News:  मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…

27 minutes ago

ट्रंप को मिला धोखा! इस अमेरिकी हसीना को बनाया अटॉर्नी जनरल, जानिए क्यों मैट गेट्ज ने वापस लिया अपना नाम

US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…

34 minutes ago

Bihar Weather: कई जिलों में छाया गहरा कोहरा! कड़ाके की ठंड बढ़ाएगी अपना लेवल, जानें IMD रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather:  बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…

40 minutes ago

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

45 minutes ago