इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर स्टारर ‘शमशेरा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बता दें कि यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं फिल्म का हाल में ही टीजर रिलीज किया गया था, जिसने फिल्म के लिए फैंस बेसब्री को और बढ़ा दिया हैं। बता दें कि मेकर्स ने फिल्म से रणबीर कपूर, संजय दत्त के बाद अब एक और किरदार का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म में वाणी कपूर के किरदार का नाम सोना है

vanni-kapoor-first-look

बता दें कि शमशेरा से अब मेकर्स ने वाणी कपूर का लुक रिलीज किया है। पोस्टर में वाणी गोल्डन चमकीले ब्लाउज, रेड गिल्टरी लहंगा, और ओपन हेयर में नजर आ रही हैं। पोस्टर में वाणी एक गोल्डन लट्टू को अपनी हाथ की हथेली पर नचाती दिख रही हैं। वहीं फिल्म में उनके किरदार का नाम सोना है। एक्ट्रेस ने पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘मिलिए सोना से, जो विनम्र है और उसके पास सोने सा दिल है’। फैंस को वाणी का ये लुक काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म के लिए स्टार्स ने वसूली मोटी रकम

यशराज प्रोडक्शन की ‘शमशेरा’ एक बिग बजट फिल्म है। ऐसे में इस फिल्म को बनाने के लिए यशराज ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, वहीं स्टार ने भी अच्छी खासी रकम वसूल की है। आपको बता दें कि रणबीर कपूर ने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं संजय दत्त ने 8 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, जबकि वाणी कपूर ने फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए कि मोटी रकम ली है। बता दें फिल्म का ट्रेलर 24 जून को रिलीज होने वाला है। फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।