India News (News): अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छा मौका आया है। आरपीएससी (Rajasthan Public Service Commission) ने सहायक इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली है।

उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 23 अगस्त से अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता

1.उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
2.अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
3.लिखित परीक्षा से पहले डिग्री आयोग में जमा करना पड़ेगा

आवेदन का प्रोसेस

• विभाग के आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

• इसके बाद होम पेज पर सहायक अभियंता (मैकेनिकल) पद पर क्लिक कर लें।

• एसएसओ पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें।

• इसके बाद आवेदन का फॉर्म भरें।

• डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

• आवेदन शुल्क जमा करें।

आयु सीमा

आवेदन के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जान लें की राजस्थान के ओबीसी,एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट  दी गई है।

आवेदन फीस

अगर आप अनारक्षित, ओबीसी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग से हैं तो आपको 600 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस देना होगा।