इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
इस वेलेंटाइन डे पर आप अपने साथी को एक स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हो इसके लिए हमने कुछ वाच सेलेक्ट की है इसका नाम Crossbeats Ignite S4 है इस वाच में आपको 1.8″ IPS HD डिस्प्ले, 3D कर्व्ड स्क्रीन मिलती है यह एक एंट्री लेवल स्मार्टवॉच के रूप में जनि जाती है, जो ब्लड ग्लूकोज ट्रैकिंग जैसी कुछ नई स्वास्थ्य-संबंधी ख़ास फीचर्स से लेस है। गिफ्ट के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
वेलेंटाइन डे पर आप अपने साथी को बड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं हमने इस लिस्ट में Quantum SonoTrix X को शामिल किया है इन बड्स में हमें बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते है इसमें ब्लूटूथ V5 मिलता है, इन ईयरबड्स को आसानी से एंड्रॉइड के साथ-साथ आईओएस डिवाइस के साथ 10 मीटर तक की रेंज में कनेक्ट कर सकते हैं। IPX5 सर्टिफिकेशन इसे स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है।
इस लिस्ट में हमने एक और स्मार्टवॉच Fire-Bolt Ninja 2 Max को ऐड किया है। इस स्मार्ट वाच में काफी कमाल के फीचर्स मिलते है। साथ ही यह वाच आपको बहुत से हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी देती है जैसे रक्त ऑक्सीजन स्तर ट्रैकर, हृदय गति मॉनिटर और ब्लड प्रेशर सेंसर, स्लीप ट्रैकर सहित कई नई सुविधाओं के साथ आती है। आइये जानते है इस वाच के ख़ास फीचर्स। फायर बोल्ट निंजा प्रो मैक्स में 1.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है और इसकी मोटाई सिर्फ 9.5 मिमी है।
कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट की यह सबसे स्लीक वॉच है, जो स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। घड़ी कई ट्रैकर्स और स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड प्रेशर ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर शामिल है। घड़ी में 200mAh की बैटरी मिलती है जो 8 दिनों का बैटरी बैकअप देती है। (Fire Bolt Ninja Pro Max Price) यह वाच फ़िलहाल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जिसे आप 1,899 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
इस वेलेंटाइन डे को और भी ख़ास बनाने के लिए आप अपने साथी को एक ब्लूटूथ स्पीकर भी गिफ्ट कर सकते हैं इस लिस्ट में हमने Zoook Blaster Series के स्पीकर्स को ऐड किया है। यह स्पीकर शानदार साउंड क्वालिटी के साथ आते है।
Also Read : Reliance Jewels Launch New Valentine Collection, ‘फ्लोरियो’ एडिशन की जेवेलरी के साथ बनाये वैलेंटाइन
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के सीकर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…