इंडिया न्यूज, मुंबई:
Valimai Box Office Collection: साउथ फिल्म स्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की हालिया रिलीज फिल्म वलिमै (Valimai) बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बता दे कि इस फिल्म की पहले सोमवार को फिल्म के कारोबार में उम्मीद के मुताबिक गिरावट देखी गई। फिर भी ये रकम ज्यादा काफी अच्छी मानी जा रही है। अजित कुमार, हुमा कुरैशी और कार्तिकेय घुम्माकोंडा स्टारर निर्देशक एच विनोद की ये बाइक-एक्शन ड्रामा फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है। जिसका असर फिल्म के कारोबार पर साफ दिख रहा है। इस फिल्म ने रिलीज के पांचवे और पहले सोमवार के दिन बॉक्स आॅफिस से 8.45 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार किया है।

इसके साथ ही फिल्म अकेले तमिलनाडु बॉक्स आॅफिस पर 117.53 करोड़ रुपये की कुल कमाई हासिल कर चुकी है। फिल्म को निर्माता बोनी कपूर ने बनाया है। इस फिल्म को तमिल के अलावा हिंदी और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया था। इसी वजह से ये फिल्म अजित कुमार की पहली पैन इंडिया रिलीज रही। हालांकि फिल्म को हिंदी दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसकी बड़ी वजह फिल्म का न के बराबर प्रमोशन रहा। जबकि हिंदी बॉक्स आॅफिस पर इसी वक्त आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी की धमाकेदार ओपनिंग रही। जिसकी वजह से अजित कुमार की फिल्म को हिंदी बॉक्स आॅफिस पर आलिया भट्ट की फिल्म से कड़ी टक्कर देखने को मिली।