(इंडिया न्यूज़,Varun Dhawan is going to be a father soon?): वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म भेड़िया जल्द ही सिनेमा में दस्तक देने वाली है। ऐसे में वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया को लेकर काफी चर्चा में हैं। वह कृति सेनन के साथ अपनी फिल्म का खूब प्रमोशन कर रहे हैं। वरुण कभी प्रमोशन के लिए जयपुर के कॉलेज में पहुंच जाते हैं तो वहीं हाल ही में अभिनेता बिग बॉस में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। वरुण और कृति ने यहां सलमान खान के साथ मिलकर खूब धमाल किया। इस मंच पर उन्होंने गेम भी खेले वहीं सलमान खान ने अभिनेता की जिंदगी को लेकर खुलासा भी कर दिया।

आपको बता दें,टीवी चैनल कलर्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान कृति और वरुण से कहते हैं उनकी फिल्मों और गानों से रिलेटेड कुछ हिन्ट दिए जाएंगे उनको पहचानकर दोनों को फिल्मों और गानों के नाम बताने होंगे। इस गेम के अंत में सलमान खान वरुण धवन को एक सॉफ्ट टॉय देते हैं। जिसे लेने के बार वरुण धवन कहते मैं इसका क्या करूंगा।

वरुण आगे सलमान खान से कहते हैं कि अभी तो मेरा कोई बच्चा भी नहीं है, मैं इस खिलौने का क्या करूंगा। इसपर सलमान खान कहते हैं कि अभी ये आ गया है अब बच्चा भी आ जाएगा। इसके बाद वरुण धवन शरमा जाते हैं। सलमान खान के हिंट से ऐसा लग रहा है कि वरुण और नताशा जल्द ही मम्मी पापा बनने वाले हैं.