इंडिया न्यूज़, Tv Show News (Mumbai):

बी टाउन निर्माता निर्देशक करण जौहर का मोस्ट पॉपुलर चैट शो चैट शो कॉफी विद करण इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल इस शो में बी टाउन सेलेब्स में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सीक्रेट्स शेयर करते हैं। वहीं इस बार शो में अनिल कपूर कपूर और वरुण धवन शामिल हुए।

इस दौरान हुई चैट में तीनों के बीच काफी कुछ सवाल जवाब देखने और सुनने को मिले। शो में इस बार वरुण धवन सेक्स गुरु बने भी नजर आए और उन्होंने सेक्स लाइफ को लेकर कुछ टिप्स भी दिए। इतना ही नहीं उन्होंने पत्नी को खुश रखने और बेडरूम सीक्रेट भी शेयर कर जमकर धमाल मचाया। दरअसल वरुण ने अपनी मैरिज और रिलेशनशिप को लेकर भी बात की।

वरुण धवन से लोगोें ने मांगी सलाह

(Click Here)

Koffee With Karan 7

आपको बता दें करण जौहर के चैट शो में कुछ लोगों ने कॉल कर शादी को मजेदार और मसालेदार बनाने के लिए वरुण धवन से सलाह मांगी। एक ने पूछा शादी में मसाला कैसे डाला जाए। इस पर वरुण ने उस शख्स से सवाल पूछा- आप पत्नी के साथ इंटरकोर्स (संभोग) करते है और कितनी बार। फिर उन्होंने बेहतर सेक्स लाइफ के लिए अश्वगंधा लेने को कहा।

वहीं इस दौरान वरुण धवन ने बेडरूम में चोजों को अच्छा रखने के लिए रोल प्ले का सजेशन भी दिया। मजाक करते हुए उन्होंने कॉल करने वाले पर्सन से उन्होंने कहा- क्यों नहीं तुम करन जौहर की तरह कपड़े पहनकर अपनी पत्नी के साथ कॉफी विद करण खेलते हो।

मैं अपनी पत्नी को स्कूल-कालेज से डेट कर रहा हूं : वरुण धवन

Koffee With Karan 7

वहीं जब करण जौहर ने वरुण धवन से पूछा क्या वह सेक्स गुरु है तो उन्होंने तपाक से जवाब देते हुए कहा- मेरे पास एक अच्छी वाइफ है और यह एक नेचुरल चीज है। मैं मैरिड मैन हूं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। इसके अलावा शो में वरुण धवन ने पुरुषों को कुछ टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी को तब से डेट कर रहा हूं जब हम स्कूल-कॉलेज में थे। इसलिए आपको उसे हंसाने, लुभाने और अच्छा फील कराने के लिए कुछ स्पेशल करना होता है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में वरुण धवन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी। इस दौरान अनिल कपूर, वरुण धवन की बातों से काफी इम्प्रेस हुए। उन्होंने कहा- तुम बहुत कुछ जानते हो। इस दौरान दोनों अपने लाइफ पार्टनर को लेकर भी बात की और कहा कि वे पत्नी को धोखा देने में विश्वास नहीं रखते है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह ने किया पुलिस के सामने ये खुलासा, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़े : निक्की तंबोली ने ब्रालेट टॉप में दिखाई बोल्ड अदाएं, फैंस के छूटे पसीने

ये भी पढ़े : ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण होंगे मुख्य किरदार, अनुपमा चोपड़ा ने किया खुलासा

ये भी पढ़े : चुप फर्स्ट सांग ‘गया गया’ रिलीज़, दुलकर सलमान और श्रेया धन्वंतरि रोमांटिक अंदाज में दिखे

ये भी पढ़े : उर्फी जावेद रिवीलिंग ड्रेस में कैटवॉक करती आई नजर, सोशल मीडिया पर मची सनसनी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube|