बी टाउन के फेमस एक्टर वरुण धवन ने फिल्मी पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। अब तक एक्टर कई फिल्मों में आ चुके हैं और सभी सुपरहिट साबित हुई है। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘बवाल’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर नजर आने वाली है।
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा अब तक कई देशों में हो चुकी है जिसमे पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्स्टर्डम और क्राको जैसे खूबसूरत देश शामिल है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग पोलैंड के वारसॉ में हो रही है। मौजूदा मिली खबरों के अनुसार इस फिल्म में एक्शन शूट के लिए खास तौर पर हर दिन जर्मनी से एक्शन डायरेक्टर्स और स्टंटमैन को 700 से ज्यादा मेंबर्स वाली एक टैलेंटेड टीम के साथ बुलाया जाता है।
इसके अलावा फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस के लिए कई चीजों की जरूरत थी जिसमें 45 प्लस हेजहोग्स के साथ-साथ ग्रेनेडस, चाकू और कई तरह के विस्फोटक भी शामिल थे, जिसके लिए रोजाना शूटिंग पर करीब 2.5 करोड़ का खर्च आता है और यह 10 दिनों का शेड्यूल है।
बात करें अगर एक्टर के वर्क फ्रंट की तो फिलहाल वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल की शूटिंग में व्यस्त हैं। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को सिमेनाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा एक्टर कृति सनोन के साथ अमर कौशिक की ‘भेड़िया’ का भी हिस्सा हैं। वहीं बात करें अगर फिल्म में उनकी को-स्टार जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही पहली बार सनी कौशल के साथ ‘मिली’ में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी, जो मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की बॉलीवुड रीमेक है।
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन जो बाबा महाकाल की नगरी…
पिछले साल अप्रैल में सैटेलाइट इमेरजरी के मुताबिक ईरान पर इजरायल के हमले के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी…
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पाला बदलने वाले 15-17…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो…
India News (इंडिया न्यूज), Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदरा राऊ…