इंडिया न्यूज, मुंबई:
Varun Dhawan: फिल्म स्टूडेंट आफ द ईयर से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ पहला करवा चौथ मनाया जिसकी तस्वीरें खूब वायरल भी हुईं।
इन तस्वीरों में दोनों बेहद कमाल लग रहे थे मगर अब किसी और वजह से ये फोटोज चर्चा में हैं। वरुण और नताशा की इन तस्वीरों को देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि एक्टर जल्द ही पापा बनने वाले हैं। दरअसल वरुण ने करवा चौथ के मौके पर नताशा के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं।
Varun Dhawan ने नताशा के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं
इन तस्वीरों में वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के पेट पर हाथ रखे दिख रहे हैं। वरुण के इस अंदाज ने फैन्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि नताशा प्रेग्नेंट हैं। नताशा के हेल्थी फिगर को भी देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं। फैंस वरुण की तस्वीरों पर लगातार कमेंट करके बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में पूछा है, क्या नताशा प्रेग्नेंट है? तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है कि बधाई हो बद्री भैया।
हालांकि वरुण और नताशा की तरफ से इस मामले पर अब तक कोई बयान नहीं आया है। इंटरनेट पर आए दिन ऐसी खबरें फैलती हैं। ऐसे में इस खबर पर फिल्हाल यकीन करना मुश्किल है। बता दें कि वरुण धवन की अब तक की बेहतरीन फिल्में स्टूडेंट आॅफ द इयर, मै तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां, बदलापुर, एबीसीडी 2, दिलवाले, जुड़वा 2, सुई धागा, कलंक और स्ट्रीट डांसर 3डी, आदि हैं।
Read More: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को अलविदा कहते समय सबको रुला गईं Shivangi Joshi
Connect With Us: Twitter Facebook