इंडिया न्यूज, मुंबई:
Varun Dhawan: बॉलीवुड स्टार अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की बात करें तो लगातार वो किसी ना किसी कारण चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस वक्त वरुण धवन नहीं बल्कि नताशा दलाल (Natasha Dalal) खबरों में चल रही हैँ। कुछ समय पहले नताशा की शादी वरुण धवन से हुई थी। अब खबर आ रही है वो भी कैमरे का सामने करने के लिए तैयार हैं।
पता चला है कि नताशा दलाल ओटीटी से अपना डेब्यू (Digital Debut) कर सकते हैं। पेशे से नताशा एक फैशन डिजाइनर हैं और उनके डिजाइन काफी पसंद किए जाते हैं। खबरों की मानें तो वह एक वेब शो से ‘यस टू दा ड्रेस इंडिया’ में नजर आने वाली हैं। इस शो में नताशा दलाल दुल्हनों के लिए कपड़े डिजाइन करतीं नजर आने वाले हैं।
बता दें कि वरुण धवन का बयान इसको लेकर सामने नहीं आया है और ना ही आधिकारिक ऐलान हुआ है। नताशा दलाल को वरुण धवन लगातार कॉलेज के समय से डेट कर रहे हैं। वरुण धवन इस वक्त अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर खबरों में चल रहे हैँ। इस फिल्म के सेट से लगातार तस्वीरें सामने आती रहती हैं और फैंस इसपर रिएक्ट करते हैं।
भेड़िया की बात करें तो इस फिल्म में वरुण धवन के साथ अभिनेत्री कृति सैनन नजर आने वाली हैं और दोनों लगातार इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ समय पहले वरुण धवन और कृति सैनन जंगल में नजर आए थे। नताशा दलाल की बात करें तो उनका डेब्यू होने वाला है और देखने वाली बात होगी कि दर्शक इसपर किस तरह रिएक्ट करते हैं।
Read More: Hina Khan New Photoshoot दिलकश अदाएं देख फैंस हुए दीवाने
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Election 2025: इस बार मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प…