मनोरंजन

Vedaa Review: जॉन अब्राहम एक्शन के साथ दिखाएगे इमोशन, शारवरी फिर हैरान करने के लिए तैयार

India News (इंडिया न्यूज), Vedaa Reviewजॉन अब्राहम एक बार फिर अपनी एक्शन फिल्म के साथ फैंस के सामने आ चुके हैं लेकिन क्या आपको भी लगता है कि जॉन इब्राहिम की यह फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरह होगी जो लोगों ने देख रखी है। तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। फिल्म के अंदर जॉन इब्राहिम और शर्वरी का परफॉर्मेंस काफी शानदार लगता है। फिल्म की कहानी ऐसी है जो आपको थिएटर से बाहर नहीं जाने देगी।

आप मजबूर हो जाएंगे इसे पूरा देखने के लिए और जानने के लिए की आगे क्या होगा। ऐसे में आज की खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे की फिल्म की कहानी कैसी थी? क्या अच्छा था? क्या बुरा और स्टार्स ने किस तरह का परफॉर्म किया?

  • कैसी है वेदा की कहानी?
  • सितारों ने किया शानदार काम

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत शारवरी से होती है। जिसमें वह डर के मारे भागते हुए नजर आ रही है और एकदम से यह कहानी शुरुआत में चली जाती है यह पूरी स्टोरी लाइन दलित और निचली जाति के ऊपर दिखाई गई है। जिसके अंदर एक गांव की कहानी है। जो राजस्थान में मौजूद है। जिसके अंदर ऊंची जाति के लोग अपने डर को दिखाते हुए नीचे जाति की लोगों को जानवरों से भी ज्यादा बतर तरीके से देखते हैं। फिल्म के अंदर जॉन इब्राहिम की एंट्री होती है जिसमें वह एक आतंकवादी को मारते हुए देखे जाते है।

लेकिन ऐसे उन्होंने क्यों किया ये तो फिल्म देखने के बाद ही आपको पता चलेगा। फिल्म के अंदर जॉन इब्राहिम शारवरी का परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन है। इसके अलावा तमन्ना भाटिया ने भी काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। फिल्म ऐसी है जिसे एक बार थिएटर में जाकर जरूर देखना चाहिए। आपको टिकट के पैसे खरीदने का रिग्रेट नहीं होगा।

Stree 2: सर कटा का आतंक डराएगा राजकुमार की कॉमेडी हंसाएंगी, श्रद्धा कपूर का कमबैक सभी को छूटेगी पीछे

कैसे था सितारों का काम?

सितारों के काम की बात करें तो शारवरी लगातार अपने परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर रही हैं। इस फिल्म में भी उनके एक्सप्रेशंस और उनकी एक्टिंग ने सभी को हैरान किया है। उन्होंने अपनी किरदार वेद को काफी अच्छे से निभाया और सभी को हैरान करने के लिए वह फिर से तैयार है। जॉन इब्राहिम की बात करें तो बाकी फिल्म में वह एक्शन करते नजर आते हैं लेकिन इस फिल्म में एक्शन के साथ अपने इमोशंस को दिखाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

जो सभी के लिए सरप्राइजिंग होने वाला है। तमन्ना भाटिया फिल्म में काफी कम समय के लिए दिखती है लेकिन उनका किरदार काफी जरूरी है।

फिल्म की यह बातें थी खास

  • रियल इवेंट को दिखाया गया है और महाभारत के रेफरेंस लिए गए हैं।
  • एक्शन और थ्रिलर का एक्सपीरियंस काफी अच्छा है।
  • फिल्म काफी अच्छा मैसेज देती है क्योंकि इसमें कास्ट सिस्टम और पावरफुल लोगों की ताकत को दिखाया गया है।
  • फिल्म प्रोग्रेस की बात करें तो शर्ट, स्क्रीन प्ले, कैरेक्टर्स की प्लेसमेंट और सिनेमैटिक लाइटिंग का काफी अच्छे से इस्तेमाल किया गया है।
  • तमन्ना भाटिया के कैमियो ने फिल्म में जान डाली है।

दुनिया के इन मुस्लिम देशों में हिंदू मंदिर है मौजूद, सनातन के मिलते सबूत

यह थे फिल्म के नेगेटिव पॉइंट

  • फिल्म में मौजूद गाने बहुत अलग-अलग लगते हैं। जो डिस्टर्ब करते हैं और फिल्म को स्लो करते हैं।
  • एक्शन अच्छा था लेकिन कई जगह पर वीएफएक्स में डिसएप्वाइंट किया है।
  • बैकग्राउंड म्यूजिक काफी पुराना है जो लगता है कि कई फिल्मों में सुना जा चुका है।
  • शारवरी का मोनोलॉग फीलिंग के साथ नजर नहीं आता लेकिन जॉन इब्राहिम उसे समय अपने किरदार से काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।
  • फिल्म आपको स्लो लग सकती है और शायद कुछ लोगों को बोरिंग भी।

देश कोलकाता के अस्पताल में भड़की हिंसा, छोड़े गए आंसू गैस, प्रदर्शन के दौरान हिंसक हुए शिक्षक

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

28 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

4 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago