India News (इंडिया न्यूज), Vedaa Review: जॉन अब्राहम एक बार फिर अपनी एक्शन फिल्म के साथ फैंस के सामने आ चुके हैं लेकिन क्या आपको भी लगता है कि जॉन इब्राहिम की यह फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरह होगी जो लोगों ने देख रखी है। तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। फिल्म के अंदर जॉन इब्राहिम और शर्वरी का परफॉर्मेंस काफी शानदार लगता है। फिल्म की कहानी ऐसी है जो आपको थिएटर से बाहर नहीं जाने देगी।
आप मजबूर हो जाएंगे इसे पूरा देखने के लिए और जानने के लिए की आगे क्या होगा। ऐसे में आज की खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे की फिल्म की कहानी कैसी थी? क्या अच्छा था? क्या बुरा और स्टार्स ने किस तरह का परफॉर्म किया?
फिल्म की कहानी की शुरुआत शारवरी से होती है। जिसमें वह डर के मारे भागते हुए नजर आ रही है और एकदम से यह कहानी शुरुआत में चली जाती है यह पूरी स्टोरी लाइन दलित और निचली जाति के ऊपर दिखाई गई है। जिसके अंदर एक गांव की कहानी है। जो राजस्थान में मौजूद है। जिसके अंदर ऊंची जाति के लोग अपने डर को दिखाते हुए नीचे जाति की लोगों को जानवरों से भी ज्यादा बतर तरीके से देखते हैं। फिल्म के अंदर जॉन इब्राहिम की एंट्री होती है जिसमें वह एक आतंकवादी को मारते हुए देखे जाते है।
लेकिन ऐसे उन्होंने क्यों किया ये तो फिल्म देखने के बाद ही आपको पता चलेगा। फिल्म के अंदर जॉन इब्राहिम शारवरी का परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन है। इसके अलावा तमन्ना भाटिया ने भी काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। फिल्म ऐसी है जिसे एक बार थिएटर में जाकर जरूर देखना चाहिए। आपको टिकट के पैसे खरीदने का रिग्रेट नहीं होगा।
Stree 2: सर कटा का आतंक डराएगा राजकुमार की कॉमेडी हंसाएंगी, श्रद्धा कपूर का कमबैक सभी को छूटेगी पीछे
सितारों के काम की बात करें तो शारवरी लगातार अपने परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर रही हैं। इस फिल्म में भी उनके एक्सप्रेशंस और उनकी एक्टिंग ने सभी को हैरान किया है। उन्होंने अपनी किरदार वेद को काफी अच्छे से निभाया और सभी को हैरान करने के लिए वह फिर से तैयार है। जॉन इब्राहिम की बात करें तो बाकी फिल्म में वह एक्शन करते नजर आते हैं लेकिन इस फिल्म में एक्शन के साथ अपने इमोशंस को दिखाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
जो सभी के लिए सरप्राइजिंग होने वाला है। तमन्ना भाटिया फिल्म में काफी कम समय के लिए दिखती है लेकिन उनका किरदार काफी जरूरी है।
दुनिया के इन मुस्लिम देशों में हिंदू मंदिर है मौजूद, सनातन के मिलते सबूत
देश कोलकाता के अस्पताल में भड़की हिंसा, छोड़े गए आंसू गैस, प्रदर्शन के दौरान हिंसक हुए शिक्षक
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…