(Veins From Head To Toe Will Open Without Medicine)
नेचुरोपैथ कौशल
Veins From Head To Toe Will Open Without Medicine: दिन में सिर्फ़ एक बार यह साधारण सा उपाय करके देखिए।
सिर के बाल से पैर की उंगली तक सारी नसे मुक्त होने का आपको अनुभव होगा।
यह स्पष्ट अनुभव होगा कि सिर से पैर तक एक तरह से करंट का अनुभव होगा।
आपके शरीर की नसे मुक्त होने का स्पष्ट अनुभव होगा।
हाथ–पैर में होने वाली झंझनाहट (खाली चढ़ना) तुरंत बंद हो जाती हैं।
पुराना घुटनों का दर्द और कमर, गर्दन या रीड की हड्डी (मनके) में कोई नस दबी या अकड़ गई है तो वह पुरी तरह से ठीक हो जाएगी।
पुराना एड़ी का दर्द भी ठीक हो जाएगा।
बहुत से लोगों के लाखों रुपए इस उपाय से बच सकते हैं।
पैर में फटी एड़ियां और डेड स्किन निकल हो जाती है और पैर कोमल हो जाते हैं।
(Veins From Head To Toe Will Open Without Medicine)
यह उपाय करने के लिए हमें घर में ही उपलब्ध कपूर और नींबू ये दो चीजें चाहिए।
इस उपाय को करने के लिए डेढ़ से दो लीटर गुनगुना पानी लें जिसका तापमान पैर को सहन होने जितना गरम हो!
उसमे आधे नींबू का रस निचोड़े और फिर नींबू को भी उस पानी में डाल दें।
फिर दूसरी चीज कपूर है और कोई भी कपूर चलेगा।
कपूर की तीन गोली बारीक पीसकर उसका पाउडर बना लें।
यह भी उस पानी में मिला लें।
फिर पांच से दस मिनट तक पैरों को इस पानी में डाल कर रखें।
जैसे ही आप पैरों को पानी में डालेंगे तो आपको इससे सिर से पैर तक एक तरह से करंट का अनुभव होगा।
आपके सिर के बालों से पैर तक की सारी नसें मुक्त होने का स्पष्ट रूप से अनुभव होगा।
इसका कारण यह है कि हमारे पैरों में 64 एक्यूप्रेशर पॉइंट होते हैं जो हमारे शरीर की सभी नसों के साथ जुडे होते हैं।
यह नींबू और कपूर वाला गुनगुना पानी इन एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को मुक्त कर देता है और इससे शरीर की सारी नसे एकदम से री–एक्टिवेट हो जाती हैं और पूरी तरह से मुक्त हो जाती हैं ऐसा अनुभव होता है।
इस उपाय में सिर्फ पांच से दस मिनट तक इस पानी में पैर डालकर रखने है।
यह दिन में कभी भी सुबह या शाम को किया जा सकता है।
Also Read : Hepatitis Jaundice Treatment : हेपेटाइटिस पीलिया का इलाज
इससे हाथ, पैर में होने वाली झंझनाहट (खाली चढ़ना) बंद हो जाती हैं और कोई नस दबी हो या अकड़ गई है तो वह खुल जाएगी। और सिरदर्द भी इस उपाय से बंद हो जाता है।
जिन लोगों को माइग्रेन की तकलीफ हो वह भी बंद हो जाएगी, पानी में पैर रखने के साथ ही।
अगर स्नायु अकड़ गये हो या शरीर दर्द कर रहा हो तो यह उपाय करके देखिए।
इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह सरल रूप से किया जा सकता है।
पांच दिन यह उपाय करना है।
यह उपाय दिखने में तो सरल लगता है मगर इस का रिज़ल्ट बहुत ही अच्छा और असरदार होता है।
प्लीज इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अमीर गरीब सबको इसका लाभ मिल सके।
(Veins From Head To Toe Will Open Without Medicine)
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…