इंडिया न्यूज़: (Javed Khan Amrohi Death) बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि फेमस एक्टर जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म और टीवी के सेलिब्रिटीज और उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं। बताया जा रहा है कि जावेद खान अमरोही सांस की बीमारी से पीड़ित थे और पिछले एक साल से बेडरेस्ट पर थे। अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 70 की उम्र में आखिरी सांस ली। जावेद खान अमरोही को मंगलवार को कब्रिस्तान में उन्हें दफना दिया गया है। जावेद खान अमरोही के निधन की खबर एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है। बता दें कि अखिलेंद्र मिश्रा और जावेद खान ने एक साथ कईं फिल्मों में काम किया है।

जावेद खान अमरोही का एक्टिंग करियर

आपको बता दें कि जावेद खान अमरोही ने टीवी इंडस्ट्री में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। जावेद खान को साल 2001 में रिलीज हुई आमिर खान की हिट फिल्म ‘लगान’ में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए एकैडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।

जावेद खान अमरोही का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने ‘लगान’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘चक दे इंडिया’, ‘फिर हेरा फेरी’ सहित 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। वो आखिरी बार आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और आलिया भट्ट की साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘सड़क 2’ में नजर आए थे।

इसके अलावा जावेद खान अमरोही ने तमाम टीवी सीरियल में भी काम कर चुके थे। जावेद खान अमरोही ने जी इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स में बतौर एक्टिंग फैकल्टी भी काम किया था। इसके साथ ही वो इप्टा यानी इंडियन पीपल्स थिएटर्स एसोसिएशन के सदस्य भी थे।