Vikram Gokhale Hospitalised: बॉलीवुड में ‘अग्निपथ’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले को तबियत बिगड़ने के बाद पुणे स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है, जिसमें एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई।

आपको बता दें कि समाचार एजेंसी ने अपने ट्वीट में लिखा, “दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले को कुछ दिनों पहले पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।” इस बात के सामने आने के बाद लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहें है।

पुराना इंडस्ट्री का नाता

जानकारी के अनुसार, विक्रम गोखले का जन्म 30 अक्टूबर 1947 को पुणे में हुआ है। उनके पिता चंद्रकांत गोखले दिग्गज मराठी अभिनेता और आर्टिस्ट थे। विक्रम गोखले के परिवार का फिल्म इंडस्ट्री कई पीढ़ियों पुराना नाता है।

1971 में किया हिंदी इंडस्ट्री में डेब्यू

बताया जा रहा है कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में आई फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म परवाना में काम किया है। इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन ने नेगेटिव रोल दिखा गया था।

इन फिल्मों में भी निभाया अहम रोल

परवाना के बाद उन्होंने दर्जनों हिंदी और मराठी फिल्मों अहम किरदार निभाए हैं। उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘भूल भुलैया’, ‘मिशन मंगल’, ‘दिल से’, ‘दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’, ‘अग्निपथ’, ‘विक्रम बेताल’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

वहीं, बात अगर विक्रम गोखले के करियर की करें तो उन्होंने मराठी, हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम किया है और उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है।