इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड की दिग्गज अदकारा और पद्म श्री पद्म भूषण पद्म विभूषण से सम्मानित वहीदा रहमान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। बता दें कि अभिनेत्री के अभिनय के आज भी दर्शक कायल है। वहीं अब वहीदा रहमान से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्लू 5 सीरीज भी जुड़ गया है। उनके गैराज की शोभा अब यह लग्जरी कार भी बढ़ाएंगी। 84 साल की उम्र में वेटरन एक्ट्रेस ने यह गाड़ी खरीदी है। लग्जरी सैलून की मुंबई स्थित ब्रांच ने अभिनेत्री को कार की डिलीवरी दी है।
फोटो में वहीदा रहमान के साथ उनकी बेटी कश्वी रेखा नजर आ रही है
बता दें कि यह फोटो लग्जरी सैलून ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। जिसमें वहीदा रहमान कार की डिलीवरी लेते हुए दिखाई दे रही हैं। उनके साथ उनकी बेटी कश्वी रेखी भी हैं। मां-बेटी की खुशी कार लेते वक्त साफ दिखाई दे रही है। वहीदा रहमान की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज को एम स्पोर्ट ट्रीटमेंट के साथ शानदार ब्लूस्टोन मैटेलिक शेड (ग्रे) में फिनिश किया गया है।
ये हैं कार के खास फीचर्स
आपको बता दें कि साल 2021 में इस लग्जरी कार में कुछ और भी वैल्यू ऐड किए गए थे जो इसे और भी शानदार बनाता है। वहीं इसके हेडलैंप में एलईडी लेजर तकनीक का प्रयोग किया गया। नए एल-आकार के एलईडी डीआरएल, रियर स्पोर्ट्स एल-शेप्ड 3डी सिग्नेचर एलईडी लाइट्स, जो सेडान के शार्प लुक को और खूबसूरत बनाता है।
इस कार में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। वही कार की कीमत की बात करें तो 64.50 लाख से लेकर 74.50 लाख एक्स शो रूम है। आपको बता दें कि वहीदा रहमान के गैराज में बीएमडब्लू के अलावा होड़ा एकॉर्ड 8 जेनरेशन भी है। वहीं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीत चुकी वहीदा रहमान को आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म विश्वरूपम 2 में देखा गया था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : राखी सावंत पुलिस थाने पहुंचकर फूट-फूटकर रोईं, जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़े : टिक टॉक स्टार कूपर नोरिएगा का 19 साल की उम्र में निधन, कार पार्किंग में मिला शव