इंडिया न्यूज, जयपुर:
Vicky Kaushal And Katrina kaif Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। 7 तारीख को संगीत सेरेमनी के बाद 8 दिसंबर को हल्दी सेरेमनी और इसके बाद रात में पार्टी रखी गई है। वहीं, 9 दिसंबर को कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बता दें कि इस मचअवेटेड वेडिंग की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हैं। हालांकि, फैंस का इंतजार जल्द खत्म होगा और उन्हें कटरीना-विक्की की शादी के फोटो और वीडियो देखने को मिलेंगे।
दरअसल हालिया रिपोर्ट के अनुसार कटरीना-विक्की ने अपनी शादी के टेलीकास्ट राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो को बेच दिए हैं। कपल ने 80 करोड़ रुपए में ये (sold the rights for 80 crores) राइट्स बेचे हैं। शादी को प्राइवेट रखने की वजह भी यही है। इस भारी-भरकम डील के चलते ही कैटरीना-विक्की ने शादी में आने वाले मेहमानों से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन करवाया है। ताकि उनकी शादी से जुड़ी कोई भी फोटो लीक न हो। इस एग्रीमेंट में लिखा है- हम आपसे गुजारिश करते हैं कि प्लीज अपने मोबाइल और कैमरे अपने कमरों में ही छोड़ दें। शादी के दौरान की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें।
Vicky Kaushal And Katrina kaif में शामिल होने वाले सभी गेस्ट को एक सीक्रेट कोड भी दिया गया है
बता दें कि शादी में शामिल होने वाले सभी गेस्ट को एक सीक्रेट कोड भी दिया गया है। बता दें कि इस रॉयल वेडिंग को और भी खास बनाने के लिए डिनर के बाद मेहमानों के लिए एक शानदार पूल पार्टी का आयोजन भी किया गया है। खबरें तो यह भी हैं कि दूल्हा-दुल्हन की वेडिंग के लिए 5 फीट का केक तैयार जाएगा। बता दें कि कैटरीना-विक्की की शादी में 120 मेहमानों को न्यौता दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई से 300 क्रोकरी के सेट भी मंगवाए गए हैं। शादी में सिक्योरिटी को लेकर खास तौर पर ध्यान रखा गया है। बिना सीक्रेट कोड के किसी भी मेहमान को एंट्री नहीं दी जा रही है। वहीं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की हल्दी सेरेमनी शुरू हो गई है। उसके बाद अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। रात में डिनर के बाद आफ्टर पार्टी शुरू होगी। आज भी कई बड़े सेलेब्स शादी में शामिल होने आ सकते हैं।
Also Read: Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding 7 सालियों के जीजा बनेंगे विक्की कौशल, ऐसा है ससुराल
Read More: Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding मेहंदी लगवाती दिखीं कटरीना की फोटो वायरल
Connect With Us : Twitter Facebook