होम / विक्की कौशल की बैड न्यूज ने रचा इतिहास, उरी को पछाड़कर बनाया नया रिकॉर्ड

विक्की कौशल की बैड न्यूज ने रचा इतिहास, उरी को पछाड़कर बनाया नया रिकॉर्ड

Babli • LAST UPDATED : October 16, 2024, 2:50 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Kaushal Bad Newz v/s Uri: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल एक बार फिर से अपनी लय में नज़र आ रहे हैं। करण औजला के गाने तौबा तौबा पर अपने बेहतरीन मूव्स के वायरल होने के बाद से ही एक्टर इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अब, उन्होंने अपनी नई रोमांटिक कॉमेडी बैड न्यूज़ के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर एक स्टार के रूप में अपनी काबिलियत साबित की है। आनंद तिवारी की डायरेक्टेड बैड न्यूज़, जिसमें त्रिप्ति डिमरी और एमी विर्क भी अहम किरदार हैं, ने शुक्रवार को भारत में ₹8.50 करोड़ की ओपनिंग की है। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है।

बता दें की इस बैड न्यूज़ ने विक्की की 2019 की ब्लॉकबस्टर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को पछाड़कर एक्टर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म के तौर पर नाम कमाया है।

Saif के साथ शादी करना क्यों था Kareena के लिए मुश्किल, झगड़ों पर कही ये बात

ये हैं विक्की की शानदार ओपनिंग फिल्म

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

आदित्य धर की 2019 की सैन्य एक्शन ड्रामा फिल्म 2016 के दुर्भाग्यपूर्ण उरी हमले में पाकिस्तानी सेना पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म है। फिल्म में विक्की ने सर्जिकल स्ट्राइक को लीड करने वाले एक सैनिक का किरदार निभाया है और इसमें यामी गौतम, मोहित सूरी, कृति कुल्हारी और परेश रावल भी थे। बता दें की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर ₹8.20 करोड़ की कमाई की है।

राज़ी

मेघना गुलज़ार की 2018 की पीरियड जासूसी ड्रामा राजी नें आलिया भट्ट भी अहम किरदार में थी, यह विक्की की बतौर मुख्य कलाकार पहली हिट फ़िल्म थी। इस फ़िल्म ने घरेलू स्तर पर अपने पहले दिन ₹7.53 करोड़ की कमाई की।

हार्दिक-नताशा का रिश्ता टूटने के पीछे धोखेबाजी या कुछ और? किस वजह से टूटी 4 साल की शादी

सैम बहादुर

मेघना गुलज़ार की फ़िल्म में एक सैनिक के किरदार में विक्की कौशल का अपना एक अलग ही संसार है। दिसंबर 2023 में उनकी आखिरी रिलीज़ भारत में ₹6.25 करोड़ की कमाई के साथ ओपन हुई थी। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में सान्या मल्होत्रा ​​और फातिमा सना शेख भी दिखाई दिए थे।

ज़रा हटके ज़रा बचके

पिछले साल लक्ष्मण उटेकर की छोटे शहर की रोमांटिक कॉमेडी एक शानदार हिट बन गई। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर इस फिल्म ने ₹5.49 करोड़ की कमाई की थी। इस फ़िल्म में सारा अली ख़ान भी थीं।

विक्की पिछले साल राजकुमार हिरानी की डंकी में भी नज़र आए थे, लेकिन यह शाहरुख़ खान-तापसी पन्नू की फ़िल्म भी थे, जिसने भारत में ₹29.2 करोड़ की कमाई की थी। विक्की अगली बार छावा में नज़र आएंगे।

Kashmera Shah ने क्यों लगाई Archana Gautam की क्लास, बोली-थप्पड़ मारूंगी…

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.