इंडिया न्यूज, मुंबई:
Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी फिल्म सरदार उधम (Sardar Udham) को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। काफी समय से विक्की कौशल को लेकर ये खबर आ रही है कि वो कैटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं।

हालांकि आफिशियल तौर पर इस मामले में ना तो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने ना कुछ कहा है और ना विक्की कौशल ने कुछ बोला। बीते दिनों ऐसी खबर आ रही थी कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सगाई कर ली है। बाद में इन खबरों को महज एक अफवाह करार दिया गया।

Vicky Kaushal फिल्म Sardar Udham का प्रमोशन कर रहे हैं

इन दिनों Vicky Kaushal अपनी फिल्म सरदार उधम (Sardar Udham) का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी दौरान एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। विक्की ने कहा कि ये जितनी भी अफवाहें उठती है वो महज मीडिया की देन होती है। जब सही समय आएगा तो हम सगाई कर लेंगे। इंटरव्यू के दौरान विक्की ने हंसते हुए कहा कि इस तरह की खबरें आपके दोस्त ही फैलाते हैं। जल्द ही मैं सगाई भी करुंगा। जब समय होगा। वो भी टाइम जल्द आएगा।

Read More: ‘Kuch Kuch Hota Hai’ completes 23 years करण जौहर बोले- बेस्ट कास्ट, क्रू और दर्शकों का आभार

Connect With Us : Twitter Facebook